अनुराग पाण्डेय/शफी उस्मानी
डेस्क: इजराइल पर हुवे हमास के हमले को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा इस मामले को कई एंगल से देख रही है। सुबह से अगर भाजपा के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल और भाजपा नेताओं के ट्वीट को देखे तो इस बात का अहसास भी हो जाता है। पीएम मोदी ने कल ही एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि ‘भारत आतंकवाद के विरुद्ध इजराइल के साथ खडा है।’
दरअसल लिसिप्रिया भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं और पर्यावरण के मुद्दे पर काफी सक्रिय हैं। मैतेई समुदाय से आने वाली महज 12 साल की लिसिप्रिया मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा को लेकर भारत सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े करती रही है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए मणिपुर हिंसा से जुड़ा एक वीडियो साझा किया।
वीडियो साझा करते हुवे लिसीप्रिया ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘यह इसराइल या फ़लस्तीन नहीं है। यह मणिपुर में कुकी आतंकवादियों द्वारा नष्ट किया गया चुराचांदपुर जिले का मैतेई लोगों का एक पूरी तरह से तबाह शहर है। यह 5,000 मिसाइल गिराने से भी अधिक भयावह है। आप मणिपुर के न्याय के लिए कब बोलने जा रहे हैं?’ इससे पहले लिसिप्रिया ने 7 अक्टूबर की शाम को इसराइल में हमलों की ख़बर पर प्रधानमंत्रा मोदी के शोक संवेदना वाले संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए भी मणिपुर हिंसा को लेकर सवाल खडा किया था।
लिसीप्रिया ने लिखा था कि ‘सर, आपके अपने राज्य मणिपुर के बारे में क्या कहना है? आपको मणिपुर के लोगों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है लेकिन आपका दिल इज़राइल की ओर कैसे जाता है? म्यांमार के आतंकवादी पिछले 5 महीनों से भारत पर हमले कर रहे हैं और 200 से अधिक निर्दोष लोगों को मार डाला है और 1,00,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। मई से 40,000 से अधिक बच्चे स्कूल से बाहर हैं। आप कब तक चुप रहेंगे? हम मणिपुर के लिए न्याय चाहते हैं!!!’ लिसीप्रिया का यह ट्वीट अब सियासी गलियारे में भी सुन्गुनी फैलाता दिखाई दे रहा है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…