प्रमोद कुमार
डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप अर्दोआन ने हमास को ‘लिबरेशन ग्रुप’ यानी आज़ादी के लिए लड़ने वाला समूह बताया है, जो अपनी ज़मीन की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है। तुर्की की संसद में अपने तीखे भाषण में अर्दोआन ने कहा कि वो इसराइल के अपने दौरे को रद्द कर रहे हैं। हमास, ख़ासकर इसके सैन्य संगठन को इसराइल, अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन के अलावा कुछ अन्य देशों ने ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित कर रखा है।
अगर ऐसा होता है और टर्की में इसराइल को लेकर असंतोष फैला तो यह इसराइल के लिए एक और मोर्चा खुलने की चेतावनी रहेगी। पहले से ही गज़ा के अलावा लेबनान और सीरिया के मोर्चे उसके लिए खतरे का सबब बने है। उसके ऊपर मुश्किलें तब और भी बढ़ रही है जब UN के महासचिव ने खुल कर इसराइल की आलोचना किया है और हमास के हमले को ‘अचानक’ नही माना है और फलिस्तीन के स्वायत्ता के संघर्ष का समर्थन किया है।
बताते चले कि बीती सात अक्टूबर को हमास ने ग़ज़ा पट्टी के करीब इसराइल में घुस कर हमला किया जिसमें 1400 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश नागरिक थे। हमाज़ के लड़ाके पैरागलाईडिंग करते और गज़ा के सीमा पर लगे बाड को बुलडोज़र से तोड़ते हुवे इसराइल के अन्दर घुसे थे। इस हमले के बाद सबसे बड़ा सवाल इसराइली ख़ुफ़िया तंत्र मोसाद पर उठा था।
मोसाद को अमूमन दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुचना तंत्र में एक होने का भी खिताब हासिल है। इस हमले के बाद इसराइल तब से ही ग़ज़ा में जवाबी कार्रवाई कर रहा है। हमास के मुताबिक इसराइल के हमले में अब तक 5800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास का दावा है कि यह सभी आम नागरिक है। इसराइल लगातार गज़ा पर हवाई हमले कर रहा है। गज़ा से आती तस्वीरे बताती है कि इस हवाई हमलो में अधिकतर भवन ज़मीदोज़ हो चुके है। मगर कई दिनों से तैयारी के बाद भी इसराइल अभी तक गज़ा पर ज़मीनी कार्यवाही नही कर रहा है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…