प्रमोद कुमार
डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप अर्दोआन ने हमास को ‘लिबरेशन ग्रुप’ यानी आज़ादी के लिए लड़ने वाला समूह बताया है, जो अपनी ज़मीन की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है। तुर्की की संसद में अपने तीखे भाषण में अर्दोआन ने कहा कि वो इसराइल के अपने दौरे को रद्द कर रहे हैं। हमास, ख़ासकर इसके सैन्य संगठन को इसराइल, अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन के अलावा कुछ अन्य देशों ने ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित कर रखा है।
अगर ऐसा होता है और टर्की में इसराइल को लेकर असंतोष फैला तो यह इसराइल के लिए एक और मोर्चा खुलने की चेतावनी रहेगी। पहले से ही गज़ा के अलावा लेबनान और सीरिया के मोर्चे उसके लिए खतरे का सबब बने है। उसके ऊपर मुश्किलें तब और भी बढ़ रही है जब UN के महासचिव ने खुल कर इसराइल की आलोचना किया है और हमास के हमले को ‘अचानक’ नही माना है और फलिस्तीन के स्वायत्ता के संघर्ष का समर्थन किया है।
बताते चले कि बीती सात अक्टूबर को हमास ने ग़ज़ा पट्टी के करीब इसराइल में घुस कर हमला किया जिसमें 1400 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश नागरिक थे। हमाज़ के लड़ाके पैरागलाईडिंग करते और गज़ा के सीमा पर लगे बाड को बुलडोज़र से तोड़ते हुवे इसराइल के अन्दर घुसे थे। इस हमले के बाद सबसे बड़ा सवाल इसराइली ख़ुफ़िया तंत्र मोसाद पर उठा था।
मोसाद को अमूमन दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुचना तंत्र में एक होने का भी खिताब हासिल है। इस हमले के बाद इसराइल तब से ही ग़ज़ा में जवाबी कार्रवाई कर रहा है। हमास के मुताबिक इसराइल के हमले में अब तक 5800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास का दावा है कि यह सभी आम नागरिक है। इसराइल लगातार गज़ा पर हवाई हमले कर रहा है। गज़ा से आती तस्वीरे बताती है कि इस हवाई हमलो में अधिकतर भवन ज़मीदोज़ हो चुके है। मगर कई दिनों से तैयारी के बाद भी इसराइल अभी तक गज़ा पर ज़मीनी कार्यवाही नही कर रहा है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…