UP

शर्मनाक: लखीमपुर खीरी में अध्यापक पर आरोप, छात्र ने नहीं जमा किया था फीस, तो सर मुडवाकर अध्यापक ने चौराहे पर घुमाया, थाने पर हुई शिकायत, थानेदार ने कहा ‘दोनों पक्षों में हो गई है सुलह’

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है यहीं नहीं सर्व शिक्षा अभियान का जोर शोर से नारा भी लगाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग में जुड़ी घटनाये आये दिन सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर का सामने आया है जहा छात्र के परिजनों का आरोप है कि फीस न जमा करने पर मासूम छात्र का सर मुडवा कर उसको चौराहे पर शिक्षक ने घुमाया। मामले में थाने पर तहरीर देने की बात परिजनों ने कही है। वही स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया है कि दोनों पक्षों में सुलह हो जाने के बाद कोई कार्यवाही की आवश्यकता पक्षों ने नही बताया है। मामला मझगई थाना क्षेत्र का बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार मझगंई थाना क्षेत्र के लोनियन पुरवा बौधिया कलां के एक गांव निवासी चन्द्रिका का 10 वर्षीय पुत्र क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय श्री नेकी राम आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा 3 में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। बच्चे (छात्र) की नानी ने विद्यालय के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। बुजुर्ग महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली से पहले शिक्षक घर पर फीस मांगने पहुंचे थे। जिसमें फीस के रूपये मात्र पांच सौ बकाया थे। लेकिन उनके पास फीस जमा करने भर के रुपए नहीं थे, जिसके कारण उन्होंने फीस जमा करने में असमर्थता जताई थी।

 उनका आरोप है कि इसके बाद जब उनका नाती विद्ययालय पहुंचा शिक्षक ने शनिवार को स्कूल में बच्चे का सिर पकड़कर जमकर पिटाई की। यहीं नहीं जब इससे भी अध्यापक का मन नहीं भरा,जिसके बाद शिक्षक ने सारी हदें पार कर दी। शिक्षक ने कथित रूप से बच्चे का सिर मुंडवा दिया और फिर बच्चे को पूरे चौराहे पर घुमाया। बच्चे की नानी का कहना है कि छुट्टी होने के बाद बच्चा रोते हुए घर वापस आया और आप बीती सुनाई। उन्होंने शिक्षक से मामले की जानकारी लेना चाही, इस बात से नाराज शिक्षक ने उन्हें अपशब्द कहकर स्कूल से भगा दिया।

इस मामले में बुजुर्ग महिला ने पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में पलिया सीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि एक स्कूल से बच्चे के सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रहीं है। जिसके बाद जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही स्थानीय थाना प्रभारी ने हमसे फोन पर बात करते हुवे बताया है कि दोनों पक्षों में सुलह थाने पर हो गई है और किसी प्रकार के पुलिस कार्यवाही की आवश्यकता नही है। फिर नमालूम क्यों वीडियो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago