शाहीन बनारसी
डेस्क: इसराइली नियंत्रण वाले फलस्तीनी क्षेत्र वेस्ट बैंक में पिछले दिनों से चल रहे इसराइली सैनिको के व्यवहार और नागरिको के अनुसार इसराइली सैनिको के द्वारा किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ आज आखिर नागरिको का गुस्सा बढ़ गया और हिंसक संघर्ष में 7 लोगो की मौत हो गई है। वही दुसरे तरफ इसराइल के तेल अवीव पर एक बड़ा रोकेट हमला होने का समाचार और वीडियो सामने आ रहा है।
आज तेल अवीव पर एक बड़ा रॉकेट हमला हुआ है। यह हमला किस संगठन के द्वारा किया गया है, इसकी जानकारी निकल कर अभी सामने नही आई है। मगर हमले से जुडा वीडियो ज़रूर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हुआ है। हमले के इस वीडियो में आग दिखाई दे रही है और धमाका देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ गज़ा से भी तेल अवीव को निशाना बना कर हमला किये जाने की अपुष्ट सुचना आ रही है। फिलहाल इसराइली सेना के जानिब से इस सम्बन्ध में कोई बयान सामने नही आया है।
उन्होने कहा है कि ‘यहां पर हल्के हथियारों से गोलीबारी काफ़ी हो रही है। इसराइली सेना ने इस क्षेत्र में सड़कें और इमारतें तबाह कर दी है और वे यहां बख्तरबंद वाहनों के साथ मौजूद हैं।’ आज सुबह स्थानीय फ़लस्तीनियों की ओर से शेयर किए गए वीडियोज़ में इसराइली बुलडोज़र सड़कें उखाड़ते दिख रहे हैं। फ़लस्तीनी अथॉरिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सात अक्टूबर के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में कम से कम 180 फ़लस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं।
गज़ा में इसराइली बमबारी से मरने वाले नागरिको की संख्या बढ़ कर 11 हजार 240 हो जाने का दावा फलस्तीनी अथारिटी ने किया है। उसका कहना है कि मृतकों में 5 हज़ार के करीब बच्चे है। इस बीच हमास ने इसराइली टैंको को ध्वस्त करने की तस्वीर जारी किया है। हमास के तरफ से बयान आया है कि उसने आज इसराइल के कई टैंक तबाह किया है। साथ ही इसराइली सैनिक को भी बंधक बनाने का दावा किया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…