मो0 शरीफ
डेस्क: सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर अथक प्रयास के बाद सकुशल बाहर निकल आये है। एक लम्बे रेस्क्यू आपरेशन के बाद सभी मजदूर सकुशल कल मंगलवार को रात तक बाहर निकल आये है। इस बीच चर्चाओं में था कि सुरंग बनाने वाली कंपनी में अडानी समूह की हिस्सेदारी है। अब आडानी समुह ने अपना बयान जारी कर ऐसी चर्चाओं पर कहा है कि उसका उक्त कंपनी से कोई वास्ता या सरोकार नही है।
द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, एक बयान में अडानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि समूह के पास सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है। इसमें कहा गया है, ‘हम स्पष्ट करते हैं कि अडानी समूह या उसकी किसी सहायक कंपनी की सुरंग के निर्माण में किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है। हम यह भी स्पष्ट करते हैं कि सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी में हमारा कोई शेयर नहीं है।’
बताते चले कि बीते 12 नवंबर को भूस्खलन के कारण निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से 41 श्रमिक सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने के प्रयास लगातार जारी हैं। इन श्रमिकों के मंगलवार देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…