International

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सुरंग में फंसे मज़दूरों को निकालने में अर्नाल्ड डिक्स के योगदान की किया सराहना

तारिक़ खान

डेस्क: उत्तराखंड टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने में ऑस्ट्रेलिया के टनल विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर अर्नाल्ड डिक्स का अहम योगदान रहा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस सफल अभियान के लिए भारत को बधाई देते हुए इस मिशन में प्रो0 डिक्स की भूमिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ”भारतीय प्रशासन की एक अद्भुत उपलब्धि। हमें गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर अर्नाल्ड डिक्स ने जमीन पर अपनी भूमिका अदा की।”

इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए भारत के प्रशासन को बधाई।’ उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर अर्नाल्ड डिक्स की विशेष सराहना, जिन्होंने ज़मीनी स्तर पर अहम तकनीकी मदद दी।’

एंथनी अल्बनीज़ से सराहना मिलने के बाद प्रो अर्नाल्ड डिक्स ने अपने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर..! ये दिखाना मेरा विशेष अधिकार है और हमें ख़ुशी है कि हम सिर्फ़ क्रिकेट में ही शानदार नहीं हैं, बल्कि हम दूसरे काम भी करते हैं, उसमें टनल रेस्क्यू भी है। सभी 41 लोग अब बाहर हैं और सुरक्षित हैं। अब सब ठीक है।’

अर्नाल्ड डिक्स ‘इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन’ (ITUSA) के अध्यक्ष अर्नाल्ड डिक्स हैं। वे रोज़ सुरंग के अंदर जाकर बचाव कार्य में अपनी विशेषज्ञता के ज़रिए टेक्निकल सहायता कर रहे थे।

Banarasi

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

9 mins ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

28 mins ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

3 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

4 hours ago