तारिक़ आज़मी
डेस्क: इज़राइल हमास युद्ध के दरमियान इस वक्त की सबसे बड़ी खबर इस्राइल से आ रही है कि इजराइल युद्ध कैबिनेट कैदियों की रिहाई के लिये समझौते हेतु तैयार है। यह जानकारी इसराइल के चैनल 12 के दावों पर आधारित है।
रिपोर्ट में उस सौदे की विशिष्टताओं का उल्लेख किया गया है, जिसके बारे में विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा पहले ही रिपोर्ट किया जा चुका है। इसमे अस्थायी युद्धविराम और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले गाजा में बंद 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई शामिल है। मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिला है कि रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनियों में महिलाएं और बच्चे भी होंगे।
चैनल 12 ने कहा कि अधिक बंदियों की रिहाई के लिए इज़राइल के प्रयासों के बावजूद, हमास नेता याह्या सिनवार ने हिलने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात पर अभी तक कोई सहमति नहीं है कि क्या इजरायली ड्रोन किसी भी युद्धविराम के दौरान उड़ान भरना बंद कर देंगे, जैसा कि हमास ने मांग की है।
बताते चले कि वाशिंगटन का कहना था कि गाजा में बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने का समझौता ‘पहले से कहीं अधिक करीब’ है। लेकिन ऐसे समझौते में क्या शामिल होगा? इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस पर अमेरिका में इज़राइल के राजदूत माइकल हर्ज़ोग ने सप्ताहांत में एबीसी को बताया कि ‘आने वाले दिनों में’ एक समझौते का अनावरण किया जा सकता है जिसमें लड़ाई में विराम और ‘महत्वपूर्ण’ संख्या में बंदियों की रिहाई शामिल होगी।
उन्होंने कहा था कि ‘हम कुछ दिनों के लिए लड़ाई रोकने की बात कर रहे हैं ताकि हम बंधकों को बाहर निकाल सकें। यह युद्धविराम नहीं है।’ वाशिंगटन पोस्ट ने कतर की मध्यस्थता वार्ता से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया है कि अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि समझौते से ‘लड़ाई में कम से कम पांच दिन का विराम लगेगा और कम से कम 50 महिलाओं और बच्चों को प्रारंभिक संख्या में बंदी बनाने की अनुमति मिलेगी।’
अल जज़ीरा के किम्बर्ली हैल्केट ने आज वाशिंगटन, डीसी से रिपोर्ट करते हुए कहा कि लड़ाई कितने दिनों तक रुकी रहेगी और कितने बंदियों को रिहा किया जाएगा यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वे विवरण हैं जिन पर अभी भी काम किया जा रहा है।’
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…