तारिक खान
डेस्क: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी राहत मिल सकती है। उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सिद्धारमैया सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी को रद्द करने सम्बन्धी प्रस्ताव को कल गुरुवार, 23 नवंबर के दिन एक बैठक में कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
कर्नाटक कांग्रेस ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के फैसले को ‘कानून का उल्लंघन’ बताया है। राज्य के गृह मंत्रालय ने अपने प्रस्ताव में इस मामले को राज्य के पुलिस विभाग को सौंपने की मांग की है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार यह प्रस्ताव एडवोकेट जनरल शशिकिरण शेट्टी की सलाह के तहत लाया गया था। कर्नाटक सरकार में मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला नियमों के अनुसार नहीं था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीबीआई को जांच सौंपने से पहले कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति नहीं ली थी।
बताते चले कि पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सीबीआई को सौंप दिया था। उन्हें काफी समय तक जेल में भी रहना पड़ा। लेकिन इसी साल मई में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता से बाहर कर दिया था। तभी से चर्चा थी कि बीजेपी के कार्यकाल में दर्ज किए गए केसों में डीके शिवकुमार को राहत मिल सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, डीके शिवकुमार के कार्यालय का दावा है कि कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के लगभग 577 मामले सामने आए, लेकिन उनमें से किसी और मामले को सीबीआई को नहीं सौंपा गया। ऐसे में सभी मामलों की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) या राज्य में लोकायुक्त को सौंपी गई थी।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…