Others States

दलित इंजीनियर की पिटाई करने वाले विधायक का कांग्रेस ने काटा टिकट, भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे विधायक, विधायक की पिटाई से घायल इंजीनियर से मुलाकात करने पहुचे गहलोत और खरगे

फारुख हुसैन

डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल दलित इंजीनियर हर्षाधिपति से मुलाकात करने पहुचे। इंजीनियर हर्षाधिपति ने कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा पर पिछले साल उनकी पिटाई करने का आरोप लगा था। जिसके बाद कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था।

बताया जाता है कि इंजीनियर हर्षाधिपति उसी समय से अस्पताल में भर्ती हैं। कांग्रेस से टिकट कटने के बाद विधायक गिर्राज मलिंगा अब बीजेपी ने उन्हें अपनी टिकट से चुनावी मैदान में उतारे है। अस्पताल में हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ‘उन्होंने सामाजिक अन्याय किया। मैंने और राहुल गांधी जी ने तय किया कि उनको टिकट नहीं देना। इस इंसान ने एक इंसान की जान लेने की कोशिश की। इसलिए हमने यह सोचा कि इसको टिकट मत दो, चाहे वो सीट हम जीते या हारें।’

अशोक गहलोत ने कहा, ‘बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में काला अध्याय लिख दिया है। इस घटना को लेकर जो आलोचनाएं की गईं थी, उसी व्यक्ति को आपने पार्टी ज्वॉइन करवा कर गले लगाया। उस व्यक्ति को टिकट भी दे दिया है। बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में काला अध्याय लिख दिया है। इस घटना को लेकर जो आलोचनाएं की गईं थी, उसी व्यक्ति को आपने पार्टी ज्वॉइन करवा कर गले लगाया। उस व्यक्ति को टिकट भी दे दिया है।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago