National

दिल्ली: किसानो का एमएसपी, ऋण माफ़ी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर धरना

आदिल अहमद

नई दिल्ली: किसानों यूनियनों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और महासंघों के संयुक्त मंच ने अपने पहले अखिल भारतीय सम्मेलन के हिस्से के रूप में 26 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिवसीय सामूहिक धरना जारी है। संगठनों ने दावा किया है कि इन तीन दिनों में हजारों की संख्या में किसान और श्रमिक, विशेषकर महिलाएं और युवा विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस प्रदर्शन को ‘महापड़ाव’ नाम दिया गया है।

यह विरोध प्रदर्शन 28 नवंबर तक जारी रहेगा। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन चंडीगढ़, पंचकुला, शिमला, देहरादून, श्रीनगर, लखनऊ, पटना, रांची, कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा, चेन्नई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम सहित राज्यों की विभिन्न राजधानी शहरों में होने वाले हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य मांगों के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसान संघों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को दूसरे दिन भी मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर जारी रहा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका आंदोलन देश भर के 24 राज्यों में चल रहा है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के तहत यूनियनों ने पहले तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन का देशव्यापी आह्वान किया था और आंदोलनकारियों को 2020 में किसानों के ऐतिहासिक ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए कहा था। इस दौरान प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ पहुंचने से रोकने के लिए अधिकारियों ने यह व्यवस्था की है। एक अन्य किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे विरोध प्रदर्शन को तीन दिनों से अधिक समय तक बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द कराए हुए तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन उस समय की गई कई मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।

उनकी प्रमुख मांगों में खरीद के साथ-साथ सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य, सभी किसान परिवारों के लिए व्यापक ऋण माफी, चार श्रम संहिताओं के साथ-साथ बिजली बिल 2022 को वापस लेना, प्रति माह 26,000 रुपये की न्यूनतम मजदूरी, बेरोजगारी का उन्मूलन और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाना, प्रति वर्ष 200 दिनों की नौकरी और दैनिक वेतन के रूप में 600 रुपये के साथ मनरेगा को मजबूत करना, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण और महंगाई को रोकना, अंत में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और मुकदमा चलाना शामिल हैं।

अब वापस लिए जा चुके केंद्रीय कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कार से कुचलने के मुख्य आरोपी अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष जमानत पर बाहर हैं। इस घटना के बाद हुई हिंसा में चार और लोगों की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने ‘टेनी’ को ‘लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता’ बताया है।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

6 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

6 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

7 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

7 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago