International

नेपाल में भूकंप का कहर: लगातार बढ़ रही मृतको की संख्या, कई मकान जमींदोज, मची है चीख पुकार, बोले पीएम मोदी- ‘हर संभव मदद के लिए खड़ा है भारत’, देखें तबाही की दर्दनाक तस्वीरें

शाहीन बनारसी

डेस्क: नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने नेपाल में तबाही मचा दी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस भूकंप की वजह से नेपाल में अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। बताते चले नेपाल में एक महीने में तीसरी बार भूकंप के तेज झटके लगे हैं।

जानकारी के अनुसार नेपाल के जजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में इस भूकंप का केंद्र था। यहां 92 लोगों की मौत हुई है। वहीं रुकुम जिले में 62 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोगों अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे। चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। दिल्ली, यूपी, बिहार उत्तर भारत के कई राज्यों में इसके झटके महसूस किए गए।

नेपाल में इस तेज भूकंप के कारण अब तक 154 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि भारी संख्या में लोग घायल हैं। हालांकि, मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। भूकंप के कारण कई मकान जमींदोज हो गए हैं। जजरकोट की आबादी 1 लाख 90 हजार है। यहां काफी नुकसान की खबर है। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया है।

भूकंप के बाद लोगों ने डर के चलते रात घर के बाहर बिताई.

बताते चले कि नेपाल में पिछले एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है। पिछले महीने दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर आए 6.2 तीव्रता वाले भूकंप ने जो तबाही मचाई थी, उसकी भरपाई अभी तक नहीं हो पाई थी कि 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने एक बार फिर नेपाल में कहर बरपा दी। नेपाल में भूकंप के कारण भूस्खलन और मकान गिरने और दरकने की कई घटनाएं हुईं। गनीमत ये रही कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नेपाल में शुक्रवार की रात भूकंप से हुए नुक़सान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया, “नेपाल के भूकंप में हुई मौतों और नुक़सान से बहुत दुखी हूं। भारत, नेपाल के लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं, शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago