Others States

तेलंगाना सरकार की रायथु बंधु योजना पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फ़ैसला

आदिल अहमद

डेस्क: तेलंगाना सरकार की रायथु बंधु योजना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने रायथु बंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अनुमति वापस ले ली है। दरअसल, राज्य सरकार के मंत्री टी हरिश राव ने एक कैंपेन के दौरान इस योजना के तहत किए जा रहे खर्चे का ज़िक्र किया था।

रविवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि चुनाव कैंपेन में इस योजना का इस्तेमाल ना करने दिया जाए। कांग्रेस ने आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा था कि बीआरएस चुनाव आयोग के योजना के तहत वित्तीय सहायता देने की अनुमति को ‘चुनाव प्रभावित करने के लिए एक टूल के रूप में’ इस्तेमाल कर रहा है।

चुनाव आयोग ने 24 नवंबर को राज्य सरकार को इस योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता देने की इजाज़त दी थी और इसके लिए 28 नवंबर तक का समय दिया था। अब ये फ़ैसला आयोग ने वापस ले लिया है। बताते चले तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

6 hours ago