Accident

गुजरात: मिलावटी आयुर्वेदिक सिरप पीने से 5 की मौत

यश कुमार

डेस्क: गुजरात पुलिस ने गुरुवार को बताया है कि पिछले दो दिनों में कम से कम पांच लोगों की संदिग्ध रूप से मिलावटी आयुर्वेदिक सिरप पीने के बाद मौत हो गई है। इसके साथ ही दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। ये मामला नादियाद नामक कस्बे के एक गाँव से जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खेड़ा ज़िले में एक दुकानदार ने लगभग पचास लोगों को कलमेघासव अश्वारिश्ट नामक आयुर्वेदिक सिरप बेचा था। खेडा के पुलिस अधीक्षक राजेश गाढिया ने कहा, ‘एक ग्रामीण के खून की जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि इस सिरप में मिथाइल अल्कोहल मिलाया गया था।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में सिरप पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, दो लोगों का इलाज जारी है। हमने दुकानदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।’ मिथाइल अल्कोहल एक ज़हरीला पदार्थ है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

6 hours ago