शाहीन बनारसी
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद स्थित तहखाने (व्यास जी के कमरे) पर रिसीवर नियुक्त करने और बैरिकेटिंग काट कर पूजा पाठ की इजाज़त देने के मांग वाली याचिका जिसमे आज फैसला आना था, पर आज फैसला नही आया और अधिवक्ता विजय शकर रस्तोगी के पक्षकार बनने की मांग वाली दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई हुई और मामले में बहस हुई। साथ ही ASI को रिपोर्ट दाखिल करने हेतु मांगे गए 15 दिन के अतिरिक्त समय में अदालत ने 10 दिनों का समय दिया है।
गौरतलब हो कि एक याचिका दाखिल कर मांग किया गया था कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने (व्यास जी का कमरा) के आगे की बैरिकेटिंग काट कर, पूजा पाठ करने और उसके हेतु रिसीवर नियुक्त करने की अदालत से इल्तेजा हुई थी। इस याचिका कर दोनों पक्षों की सुनवाई हो चुकी थी और आज फैसला आना था। मगर इसके पहले ही अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी के द्वारा अर्जी दाखिल कर उन्हें पार्टी बनाने की माग अदालत से किया गया।
इस अर्जी पर आज अदालत में सुनवाई हुई और अदालत के द्वारा अर्जी दाखिल करने वाले अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी की बहस सुनी। इस मामले में सोमवार को भी अर्जी दाखिल करने वाले अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी के बहस को अदालत सुनेगी, साथ ही वादी पक्ष को अदालत ने अपना एतराज़ दाखिल करने को कहा है। मामले में सुनवाई सोमवार को भी जारी रहेगी। वही ASI सर्वे वाली याचिका अब 28 नवम्बर को अदालत में पेश होगी।
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…