International

हमास का दावा, जंग के पिछले 48 घंटो में पहुचाया इसराइली फ़ौज को भारी नुक्सान

मो0 शरीफ

डेस्क: हमास के अल कसम ब्रिगेड का दावा है कि ह्मास के लड़को ने पिछले 48 घंटो में इसराइल के फ़ौज को काफी नुक्सान पहुचाया है। हमास के अल कसम ब्रिगेड से अबू ओबैदा ने दावा किया है कि पिछले 48 घंटों में हमास के लड़ाकों ने 24 इजरायली सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया है। नष्ट किये गए सैन्य वाहनों में एक टैंक, एक बख्तरबंद कार्मिक और कवच-रोधी हथियारों के साथ एक बुलडोजर, 105 गोले शामिल थे।

हमास के इस दावे पर अभी इसराइली फ़ौज के जानिब से कोई बयान नही आया है। वही हमास का दावा है कि उसने आज 6 इसराइली सैनिको को भी मारा है। साथ ही कई इसराइली सैनिक घायल हुवे है। हमास के अल क़सम ब्रिगेड का कहना है कि लड़ाके अभी भी गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में, गाजा शहर के दक्षिण में, बेत हनौन और उत्तरपूर्वी पट्टी में आगे बढ़ रहे इज़रायली सैनिकों से जूझ रहे हैं।

हमास के सशस्त्र शाखा अल कसम के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा है कि ‘हमारे लड़ाके वीरता और साहस के साथ लड़ रहे हैं। वे दुश्मन के वाहनों का सामना करके उन्हें नष्ट करना जारी रखते हैं। इसराइली फौजे आगे बढ़ नही पा रही है और हमारे लड़ाके पूरी बहादुरी से उनका मुकाबिला कर रहे है।’ बताते चले कि हमास के इस दावे पर अभी इसराइली सेना का कोई बयान नही आया है। वही इसराइल से लगे लेबनान बोर्डेर पर भी गोलीबारी तेज़ होने का समाचार आ रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago