National

मैं PM मोदी नही हूँ, जब मैं वायदा करता हूँ तो उसको पूरा भी करता हूँ: राहुल गांधी

शाहीन बनारसी

डेस्क: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावो को लोकसभा चुनावो का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इन सभी 5 राज्यों में चुनावों की सरगर्मी अब धीरे धीरे अपने शबाब पर पहुच चुकी है। ऐसे में जुबानी तीरंदाजी भी काफी तेज़ हो चुकी है। सभी की निगाहें विशेष रूप से इन चुनावो पर टिकी हुई है। ख़ास तौर पर इन चुनावो को कांग्रेस बनाम भाजपा देखा जा रहा है। ऐसे में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमलावर अपनी हर एक सभा में होते हुवे दिखाई दे रहे है।

आज राहुल गाँधी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुवे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘वायदा खिलाफी’ का आरोप लगाते हुवे कहा है कि ‘मैं मोदी नही हु, जो वायदा करता हु, वह पूरा करता हु।’ राहुल गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर तीखा हमला किया और प्रधानमंत्री मोदी पर ‘वादाख़िलाफ़ी’ का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं।’

तेलंगाना के नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मैंने मन बना लिया है कि सीएम ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी। पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है।’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं। जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग केसीआर और उनके परिवार के पास हैं।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार घेरते रहे हैं। वो आरोप लगाते हैं कि सरकार ने किसानों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए हैं।

गौरतलब हो कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति या टीआरएस) की सरकार है। 2018 में तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही जबकि बीआरएस को 88 सीटें मिली थीं और टीडीपी को 13 सीटें। यहां बीजेपी को एक और ओवैसी की एआईएमआईएम को सात सीटें हासिल हुई थीं। राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। इस बात 30 नवंबर को मतदान होना है, मतगणना 3 दिसंबर को होनी है।

pnn24.in

Recent Posts

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

1 min ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

14 mins ago

दिल्ली विधानसभा चुनावो के पहले इंडिया गठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और ‘आप’ आये आमने सामने

आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…

43 mins ago

संभल में जारी है बावड़ी की खुदाई सर्वे के लिए एएसआई की टीम पहुची खुदाई स्थल

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…

2 hours ago