National

मैं PM मोदी नही हूँ, जब मैं वायदा करता हूँ तो उसको पूरा भी करता हूँ: राहुल गांधी

शाहीन बनारसी

डेस्क: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावो को लोकसभा चुनावो का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इन सभी 5 राज्यों में चुनावों की सरगर्मी अब धीरे धीरे अपने शबाब पर पहुच चुकी है। ऐसे में जुबानी तीरंदाजी भी काफी तेज़ हो चुकी है। सभी की निगाहें विशेष रूप से इन चुनावो पर टिकी हुई है। ख़ास तौर पर इन चुनावो को कांग्रेस बनाम भाजपा देखा जा रहा है। ऐसे में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमलावर अपनी हर एक सभा में होते हुवे दिखाई दे रहे है।

आज राहुल गाँधी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुवे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘वायदा खिलाफी’ का आरोप लगाते हुवे कहा है कि ‘मैं मोदी नही हु, जो वायदा करता हु, वह पूरा करता हु।’ राहुल गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर तीखा हमला किया और प्रधानमंत्री मोदी पर ‘वादाख़िलाफ़ी’ का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं।’

तेलंगाना के नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मैंने मन बना लिया है कि सीएम ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी। पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है।’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं। जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग केसीआर और उनके परिवार के पास हैं।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार घेरते रहे हैं। वो आरोप लगाते हैं कि सरकार ने किसानों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए हैं।

गौरतलब हो कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति या टीआरएस) की सरकार है। 2018 में तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही जबकि बीआरएस को 88 सीटें मिली थीं और टीडीपी को 13 सीटें। यहां बीजेपी को एक और ओवैसी की एआईएमआईएम को सात सीटें हासिल हुई थीं। राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। इस बात 30 नवंबर को मतदान होना है, मतगणना 3 दिसंबर को होनी है।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

10 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

11 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

15 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

15 hours ago