Health

डैंड्रफ और झड़ते बालों से पाना चाहते है निजात, तो नारियल तेल को इस तरह से प्रयोग में लाये

शिखा प्रियदर्शिनी

डेस्क: बालों के लिए नारियल का तेल कई गुणों से भरपूर होता है। यह एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल है और इसमें कुछ एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। साथ ही नारियल के तेल में कुछ हेल्दी फैट्स भी होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं और उन्हें अंदर से मजबूत बनाते हैं।

इसके अलावा इसका लंबे समय तक इस्तेमाल आपको घने और लंबे बाल पाने में मदद कर सकता है। लेकिन सर्दियों में आप इसे बालों के लिए कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, सर्दियों में अक्सर लोग दो चीजों से परेशान रहते हैं, एक है डैंड्रफ की समस्या और दूसरा है बालों का झड़ना। ऐसे में आप नारियल तेल के इस्तेमाल से इन समस्याओं से बच सकते हैं। तो जानिए सर्दियों में बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें।

डैंड्रफ के लिए नारियल का तेल

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। दरअसल, कपूर एंटीबैक्टीरियल होने के साथ-साथ एंटीफंगल भी होता है। जब आप सर्दियों में नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाते हैं तो यह स्कैल्प से खुजली और जलन के साथ डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

बालों के झड़ने के लिए नारियल का तेल और मेथी

मेथी में एक खास गुण होता है कि यह बालों के लिए प्रोटीन सीरम की तरह काम करती है। जब आप मेथी को नारियल के तेल में पकाकर बालों में लगाते हैं तो इससे बालों को अंदर से पोषण मिलता है। इसके अलावा यह आपके बालों को अंदर से मजबूत करता है और उन्हें झड़ने से रोकता है। तो इस तरह यह सर्दियों में आपके बालों को झड़ने से रोक सकता है।

बालों को सुखाने के लिए नारियल का तेल और एलोवेरा लगाएं

रूखे बालों में आप एलोवेरा को नारियल के तेल में मिलाकर लगा सकते हैं। ये दोनों बालों को भीतर से पोषण देने में मदद करते हैं। साथ ही ये रूखे स्कैल्प को हाइड्रेट करते हैं और बालों को अंदर से मॉइश्चराइज करते हैं। इसलिए अगर आपके बाल सर्दियों में ज्यादा रूखे हो जाते हैं तो एलोवेरा को नारियल के तेल में मिलाकर बालों में लगाएं।

डिस्क्लेमर: यहाँ दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है। PNN24 न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है। अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले।

Banarasi

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

9 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

11 hours ago