International

हमास-इसराइली जंग में जारी युद्ध विराम में अब शुरू हुआ बंधको और बंदियों की अदला बदली का सिलसिला, 13 इसराइली बन्धको को हमास ने छोड़ा, साथ ही 12 थाईलैंड के नागरिको को बिना शर्त छोड़ा

शाहीन बनारसी

डेस्क: इसराइल हमास जंग के बीच आज से शुरू हुवे युद्ध विराम में इसराइली मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले 13 इसराइली बन्धको को हमास ने रिहा कर दिया है। वही साथ ही हमास ने 12 थाईलैंड के नागरिक जिनको बंधक बनाया था को बिना शर्त रिहा कर दिया है।

इस सम्बन्ध में थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमास ने थाईलैंड के 12 नागरिकों को छोड़ दिया है। इन्हें ग़ज़ा में बंधक बनाकर रखा गया था। लेकिन ये 12 लोग युद्धविराम की शर्तों का हिस्सा नहीं है। युद्धविराम की शर्तों का पालन करते हुए हमास को 13 इसराइली नागरिकों को छोड़ना है। इसराइली मीडिया चैनल 12 के अनुसार उन 13 बन्धको को भी हमास ने अपनी बंदिश से आज़ाद कर दिया है।

इस बीच थाईलैंड दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि वो ‘बंधकों को लाने जा रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि बंधकों को कहां रखा गया है। वहीं इसराइल और ग़ज़ा में शाम के 4 बज गए हैं। ऐसे में यु​द्धविराम की शर्तों के अनुसार सात अक्टूबर को हमास द्वारा बंधक बनाई गई इसराइल की 13 महिलाओं और बच्चों के रिहा किए जाने की उम्मीद थी, जो पूरी हो गई है।।

बंधको के के परिजन पिछले सात हफ़्तों से इनकी रिहाई का इंतज़ार कर रहे हैं। दूसरी ओर इसराइल की जेलों से फ़लस्तीन के 39 क़ैदियों को वेस्ट बैंक में रिहा किया जा रहा है। इन क़ैदियों में 24 महिलाएं और 15 किशोर उम्र के लड़के हैं। इसराइल और ग़ज़ा के बीच हुए चार दिनों के अस्थाई युद्धविराम के तहत दोनों पक्षों के बंदियों की रिहाई हुई है। जिसमे इसराइली जेलों में बंद कुल 300 फलस्तीनी बंदियों को इसराइल रिहा करेगा और उसके बदले में हमास 50 बंधको को रिहा करेगा। थाईलैंड निवासी बंधक उन 50 की शर्तो से अलग है।

pnn24.in

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

15 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

16 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

18 hours ago