International

भारत के किया संयुक्त राष्ट्र में पेश इसराइल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के पक्ष में अपना मतदान, पढ़े आखिर क्यों किया UN में भारत ने इसराइल की मुखालफत, पढ़े क्या है इसके सियासी मायने

तारिक़ आज़मी

डेस्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के खिलाफ पेश एक प्रस्ताव के पक्ष में अपना मतदान किया है। संयुक्त राष्ट्र में पिछले सप्ताह एक निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमे इसराइल द्वारा फलिस्तीनी क्षेत्र में इसराइली बस्तियों की निंदा किया गया था। इस प्रस्ताव के समर्थन में भारत ने अपना मत दिया और इसराइल की मुखालफत किया है।

बताते चले कि ‘पूर्वी यरुशलम और सीरियाई गोलान समेत कब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र में इसराइली बस्तियां’ टाइटल से यूएन महासभा में प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव के समर्थन में 145 मुल्क खड़े थे और इस निंदा प्रस्ताव को कुल 145 मत मिले। जबकि इसके खिलाफ कुल 7 मुल्क ही थे और उन्होंने इस निंदा प्रस्ताव के खिलाफ इसराइल का साथ दिया,  ख़िलाफ़ में इसराइल के साथ कनाडा, हंगरी, मार्शल आईलैंड्स, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेसिया, नाऊरु और अमेरिका था। यानी एक प्रकार से प्रस्ताव पर केवल 6 मुल्क ही ऐसे थे जिन्होंने इसराइल का साथ दिया। वही कुल 18 देशो ने अपने को इस मतदान से दूर रखा।

यहाँ एक दिलचस्प मुद्दा ये है कि भारत ने हमास इसराइल जंग के बाद से पहली बार इसराइल के खिलाफ वोट दिया है। इसराइल के खिलाफ बांग्लादेश, भूटान, चीन, फ़्रांस, जापान, मलेशिया, मालदीव, रूस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ब्रिटेन आदि थे। अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने भारत के अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर लिखा है कि उससे अधिकारियों ने बताया कि यूएन में इसराइल पर भारत के रुख़ में कोई बदलाव नहीं आया है। उस अधिकारी ने कहा कि यूएन में इसराइल को लेकर हर साल इस तरह के प्रस्ताव आते हैं और भारत के रुख़ में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

वैसे अगर देखा जाए तो भारत का इसराइल के ख़िलाफ़ वोट करना कोई चौंकाने वाला नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रस्ताव के पक्ष में भारत का मतदान करना कोई चौंकाने वाला नहीं है। भारत द्वि-राष्ट्र समाधान का समर्थन करता है और अरब के साझेदारों के साथ संतुलन की नीति भी भारत की पुरानी है। वही दूसरी तरफ खुद को सुपर बॉस बनने के राह पर चल रहे अमेरिका को भी एक झटका लगा है। यूएन में इसराइल के ख़िलाफ़ प्रस्ताव में अमेरिका एकदम अलग-थलग पड़ गया है।

सबसे दिलचस्प बात ये ये रही कि ट्रूडो के मनमाने नेतृत्व वाले कनाडा को छोड़ दें तो अमेरिका को सारे सहयोगियों ने उसको अकेला छोड़ दिया। अब कनाडा के ट्रूडो की बात करे तो जो शख्स भारत के मामले में नियम आधारित व्यवस्था की बात कर रहा है वही फ़लस्तीनी क्षेत्र में इसराइली कब्ज़े का समर्थन कर रहे हैं। मतलब यही हुआ कि खुद के बाहर बात गई तो नियम उठा कर ताख पर रख दिया और भारत के मामले में नियमो की बात करते है। इसको दोहरी मानसिकता भी कहा जा सकता है।

इस प्रस्ताव पर इसराइल ने एक अपील जारी किया था। अपील जारी करते हुवे इसराइल ने कहा था कि ‘हम आप सभी से अपील करते हैं कि इस प्रस्ताव के ख़िलाफ़ वोट करें। सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादी हमले के बावजूद प्रस्ताव में इसका ज़िक्र नहीं किया गया है। हमास के युद्ध अपराध का कोई ज़िक्र नहीं है। ऐसे में इसराइल सभी देशों से इस प्रस्ताव के विरोध में वोट करने की अपील करता है।’ मगर भारत ने इस अपील को नज़रंदाज़ करते हुवे प्रस्ताव के समर्थन में मतदान कर एक बार फिर अपने पुराने रुख को साबित किया है जो रुख पहले भी भारत का फलिस्तीन के समर्थन में था।

26 अक्टूबर को यूएन में इसराइल के गज़ा पर जारी हमले को लेकर आपातकालीन सत्र बुलाया गया था और भारत ने युद्धविराम के प्रस्ताव पर वोट नहीं किया था। हालांकि भारत ने इसका विरोध भी नही किया था और मतदान से खुद अलग रहा। उस समय भारत के इस रुख़ को इसराइल के पक्ष में माना गया था। भारत ने तब कहा था कि प्रस्ताव में सात अक्टूबर को इसराइली इलाक़े में हमास के हमले का संदर्भ नहीं था और भारत की नीति आतंकवाद को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की रही है। यूएन में 26 अक्टूबर की वोटिंग के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरब और खाड़ी के देशों के कई नेताओं से बात की है। इस बातचीत में पीएम मोदी से अरब के नेताओं ने फ़लस्तीनियों के पक्ष में खड़े होने की अपील की थी। इनमें ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, यूएई के राष्ट्रपपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी शामिल थे।

अमेरिका और यूके में भारत के राजदूत रहे नवतेज सरना ने इंडो-अमेरिका फ़्रेंडशिप एसोसिएशन की ओर सोमवार को आयोजित एक चर्चा में कहा था कि, ‘भारत का रुख़ पूरी तरह से राष्ट्रहित में है और पूरी तरह से यथार्थवादी है। अगर हम अरब के देशों को भी देखें तो वहाँ से भी फ़लस्तीनियों के समर्थन में कोई मज़बूत प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारत का रुख़ एक अहम संकेत है कि हम कहाँ खड़े हैं। हम द्वि-राष्ट्र समाधान के सिद्धांत के साथ इसराइल के साथ खड़े हैं।’ संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे टीएस तिरूमूर्ति ने इसराइल-हमास की जंग पर भारत के रुख़ को लेकर 31 अक्टूबर को अंग्रेज़ी अख़बार ‘द हिन्दू’ में भारत के रुख़ को लेकर लिखा था कि भारत ने हमेशा से इसराइल-फ़लस्तीन संकट का समाधान द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत में देखा है। इसराइल के भीतर आतंकवादी हमले से भारत का चिंतित होना भी लाजिमी है।

pnn24.in

Recent Posts

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

7 mins ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

2 hours ago

क्रिसमस के एक दिन पहले रूस ने किया युक्रेन के विद्युत संयंत्रो पर बड़ा मिसाइल हमला

रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…

4 hours ago