International

आयरलैंड: बच्चों पर चाकू से हमले के बाद भड़का दंगा, पढ़ें क्या है पूरा मामला

संजय ठाकुर

डेस्क: आयरलैंड की राज़धानी डबलिन में गुरुवार को एक स्कूल के बाहर लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें तीन बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इसके बाद अति दक्षिणपंथी लोगों की भीड़ ने शहर भर में हिंसा शुरू कर दी।

बताते चले गुरुवार की दोपहर 1।30 बजे डबलिन में एक स्कूल के सामने कुछ लोगों पर चाकू से हमला हुआ। हमले में पांच साल का एक बच्चा और 30 साल की उम्र की एक महिला बुरी तरह घायल हो गए। इसके अवाला छह साल की एक अन्य बच्ची और पांच साल के एक बच्चे को भी हमले में गंभीर चोटें आयीं।

पुलिस ने 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया और कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर आइरिश नागरिक है जो बीते 20 साल से आयरलैंड में रह रहा था। इस घटना के बाद शाम के छह बजे पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़पें होने लगी। भीड़ ने पूरे शहर में हिंसा की, कई वाहनों को जला दिया गया, दुकानों को लूटा गया।

पुलिस का कहना है कि ये हिंसा “दक्षिणपंथी उपद्रवियों का एक वर्ग कर रहा है।” देश की न्याय मंत्री हेलेन मैकेन्टी ने कहा है कि देश का एक छोटा सा तबका जिसका मकसद सिर्फ़ अराजकता पैदा करना है वो ये हिंसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा-“ ये ना तो अप्रवासन से जुड़ा है और ना ही उन बच्चों के लिए है जिन पर हमला हुआ है।ये अपराधी और ठग हैं जो सिटी सेंटर आए और बच्चों पर हुए भयानक हमले को अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल किया।”

पुलिस के मुताबिक़, जब भीड़ प्रदर्शन कर रही थी तो अप्रवासी लोगों के विरोध में नारेबाज़ी की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक़ शहर में शांति है।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago