तारिक़ आज़मी
डेस्क: भारी हिंसा की एक और रात के बाद ग़ज़ा में सुबह बर्बादी के मंज़र के साथ हुई है। ग़ज़ा के खान यूनिस की कई तस्वीरें पत्रकार फलिस्तिया अलकाद ने सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमे खान यूनिस में हुए धमाकों का ज़िक्र है। ख़ान यूनिस दक्षिणी ग़ज़ा का अहम शहर है।
इज़राइल के इस एलान को फलीस्तीन ने उसकी विस्तारवादी नीति का हिस्सा बताते हुवे विरोध किया था और संयुक्त राष्ट्र में अपना विरोध भी दर्ज करवाया था। फलीस्तीन ने कहा था कि इज़राइल गज़ा पर कब्ज़ा करना चाहता है। अब फलीस्तीन के इस दावे को बल मिला है जब इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आज साफ साफ कहा है कि गज़ा की सुरक्षा व्यवस्था अब इज़राइल संभालेगा। नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय आया है जब गज़ा में ज़मीनी कार्यवाही के दरमियान इज़राइल सेंना ने गज़ा में हमास की चौकी पर कष्ब्ज़ा करने का दावा किया है।
इस दरमियान इसराइली हवाई हमलों में दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह इलाक़े में भी इमारतों के ध्वस्त होने की रिपोर्टे हैं। फ़लस्तीनी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, इसारइली सैनिक क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के कई इलाक़ों में घुसे हैं। इनमें जेनिन कैंप और तुल्कार्म क्षेत्र शामिल हैं। 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा तेज़ी से बढ़ी है।
फ़लस्तीनी लड़ाकों के ग़ज़ा से इसराइल की तरफ़ रॉकेट दागने और ग़ज़ा में सैन्य अभियान चला रहे इसराइली सैनिकों पर हमले करने की भी रिपोर्टें हैं। हमास का दावा है कि उसके लड़ाके गज़ा में इजराइली फौजो को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। उसका दावा है कि उसने इजराइल के कई सैनिकों को मारा है। दावे की पुष्टि हेतु हमास ने कुछ वीडियो भी जारी किया है। हमास ने अब तक कई टैंक और बस्तरबन्द गाड़ियों को उड़ाने का दावा किया है।
अमेरिकी मीडिया संस्थान एबीसी को दिए एक साक्षात्कार में इसराइल के प्रधानमत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि लड़ाई समाप्त हो जाने के बाद इसराइल ही ग़ज़ा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभालेगा। इसराइल के हवाई हमलों में अब तक ग़ज़ा में दस हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं। जिनमें चार हज़ार से अधिक बच्चे हैं. इसराइल पर हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे और 240 से अधिक को बंधक बना लिया गया था।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…