मो0 शरीफ
डेस्क: फ़लस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है कि इसराइल के साथ हुए चार दिन का युद्ध विराम गुरुवार सुबह 10 बजे से लागू हो जाएगा। हालांकि, युद्ध विराम शुरू होने पर इसराइल की ओर से टिप्पणी नहीं आई है। इसराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बंधकों का पहला जत्था गुरुवार को रिहा हो जाएगा।
इस बीच इसराइली सेना ने कुछ वीडियो फ़ुटेज साझा करके दावा किया है कि ग़ज़ा में अब तक उन्होंने हमास के 400 टनल शाफ़्ट नष्ट किए हैं। बुधवार की सुबह इसराइली सेना ने पुष्टि की है कि संघर्ष विराम की घोषणा के बाद ही ग़ज़ा में उसका ज़मीनी और हवाई अभियान रुकेगा। इसराइली प्रधानंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने बीबीसी को बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता बंधक बनाई गई महिलाओं और बच्चों को रिहा कराना है।
इस संघर्ष विराम के तहत जिन बंधकों और फ़लस्तीनी कैदियों की अदला बदली होगी उसके अलावा अलावा हर 10 बंधक छोड़े जाने पर एक दिन का संघर्ष विराम और बढ़ जाएगा। ऐसा अनुमान है कि चार दिनों के संघर्ष विराम के दौरान इसराइली सेना और टैंक ग़ज़ा में बने रहेंगे जबकि हमास के बयान में कहा गया है कि इसराइली सेना न तो हमला करेगी और न ही किसी को गिरफ़्तार करेगी।
इस समझौते के तहत, इस दौरान हर दिन मिस्र के रफ़ाह क्रॉसिंग से सहायता सामग्री वाले 200 ट्रकों, चार ईंधन के टैंकर और चार गैस की लॉरी को ग़ज़ा में जाने की इजाज़त दी जाएगी। पोप फ़्रांसिस ने रोम में इसराइली बंधकों के परिजनों और ग़ज़ा में रहने वालों के परिजनों से अलग अलग मुलाक़ात की और कहा कि ‘यह युद्ध नहीं यह आतंकवाद है।’
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…