International

देखे अल शिफा अस्पताल का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, हमास ने कहा गज़ा के अल शिफा अस्पताल में देर रात इसराइली फौजों की कार्यवाही ‘युद्ध अपराध’ है

फारुख हुसैन

डेस्क: इसराइली सेना कल देर रात अल शिफा अस्पताल में दाखिल हो चुकी है। अन्दर से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसराइली फौजे अस्पताल के अन्दर सभी की तलाशी ले रही है। इस बीच हमास ने कहा है कि ग़ज़ा के अल शिफ़ा अस्पताल पर इसराइल की कार्रवाई ‘युद्ध अपराध’ है। ये ‘नैतिकता के आधार पर अपराध’ है और ‘मानवता के ख़िलाफ़ अपराध’ है।

ग़ज़ा में हमास सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल ने रात के अंधेरे में अस्पताल पर कार्रवाई की। उस वक़्त अस्पताल में करीब नौ हज़ार लोग थे। इनमें मरीज़, अस्पताल के कर्मचारी और शरणार्थी शामिल हैं। हमास के नेता इज़्जत अल रिश्क़ का एक बयान ट्विटर पर पोस्ट किया गया है जिसमें वो कह रहे हैं कि इसराइल ने नागरिक इमारत पर हमला किया है। ये कोई सैन्य ठिकाना नहीं है।

इससे पहले हमास ने एक और बयान जारी किया था। हमास ने कहा कि वो अल शिफ़ा अस्पताल पर हुई कार्रवाई का ज़िम्मेदार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को ठहराता है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और इसराइल दोनों का दावा है कि अल शिफ़ा अस्पताल के नीचे हमास का सैन्य ठिकाना है। हमास इस आरोप को ग़लत बताता है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

11 hours ago