निसार शाहीन शाह
डेस्क: जम्मू एवं कश्मीर के राज़ौरी ज़िले में बुधवार को चरमपंथियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ये मुठभेड़ अभी भी जारी है और दो चरमपंथियों के छिपे होने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने बताया है कि इस मुठभेड़ में कैप्टन रैंक के दो सैन्य अधिकारी और एक जवान की मौत हुई है जबकि एक मेजर और दो जवान भी घायल हुए हैं।
घायलों को उधमपुर स्थित आर्मी कमांड हॉस्पिटल में शिफ़्ट किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस धर्मसाल इलाके के बाजीमाल में तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने कहा है कि इस अभियान में अतिरिक्त सशस्त्र बलों को बुलाया गया है।
उनके एक धार्मिक स्थल पर भी पनाह लेने की भी ख़बर है। सीमावर्ती ज़िले राजौरी और पुंछ में पिछले डेढ़ साल में चरमपंथी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। बीते सितम्बर में अनंतनाग के कोकरनाग इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल भट्ट मारे गए थे।
हाल ही में 17 नवंबर को राजौरी ज़िले के गुलेर बहरोत क्षेत्र में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत हुई थी। इससे पहले सात अगस्त को पुंछ ज़िले के देगवार क्षेत्र में आर्मी की ओर से सीमा पार से घुसपैठ करने का प्रयास करते एक चरमपंथी को गोली मार दी गई थी। यही नहीं, पांच मई को राज़ौरी ज़िले की केसारी पहाड़ी क्षेत्र में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में आर्मी के पांच जवान मारे गए थे।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…