शाहीन बनारसी
डेस्क: भारत वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चूका है। आज हुवे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों की करारी शिकस्त दिया है। इस मैच के असली हीरो मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 7 विकेट लेकर ऐसी आंधी चलाया कि पूरी कीवी टीम ही इस आंधी में उड़ गई। वही जसप्रीत बुमरा, मो0 सिराज और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिले है।
भारत द्वारा दिले 398 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कीवी पहला ही झटका शमी ने 6वे ओवर में दिया जब शमी की गेंद पर वह 13 रन बना कर आउट हुवे। दूसरा झटका रचित रविन्द्र के रूप में शमी ने दिया जब वह महज़ 13 रन बना कर आउट हुवे। इसके बाद केविन विलिंमसन (69) और डेरियल मिचेल (134) ने शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को संघर्ष में वापस ला दिया था। मगर शमी ने दोनों खिलाडियों को पवेलियन भेज कर न्यूज़ीलैंड को दुबारा ऐसा झटका दिया जिससे वह संभल नही सके।
मैच में शमी ने कुल 57 रन खर्च करके 7 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड की टीम में खेल रहे 11 खिलाडियों में से 6 खिलाड़ी दहाई का आकडा भी नही पार कर सके। भारत ने 7 गेंद शेष रहते ही न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम को 327 रन पर पविलियन भेज कर वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहा उसका मुकाबिला साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। मोहम्मद शमी को प्लेयर आफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…