International

लेबनान के सशस्त्र संगठन हिजबुल्लाह ने तेज़ किया इसराइल पर हमला, कई सैनिक घायल, इसराइली सेना ने किया हमले की पुष्टि, हिजबुल्लाह का दावा उसके ड्रोन ने इकठ्ठा किया है इसराइली सुरक्षा की जानकारी

मो0 कुमेल/ अजीत शर्मा

डेस्क: लेबनान के समूह हिज़बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने कल शनिवार को इसराइल-हमास युद्ध पर अपना दूसरा भाषण देते हुवे कहा है कि इसराइल फ़लस्तीनियों से ये कहना चाहता है कि ‘विद्रोह का रास्ता छोड़ दें क्योंकि इसकी क़ीमत बहुत ज़्यादा होगी।’ नसरल्लाह ने कहा कि इसराइल कभी भी अपना मक़सद हासिल नहीं कर पाएगा क्योंकि ग़ज़ा में जो हो रहा है उससे भविष्य की पीढ़ियां और अधिक मज़बूत विरोध करेंगी।

नसरुल्लाह के इस बयान पर इसराइल ने उसको सख्त हिदायत दिया है कि वह युद्ध से दूर रहे अन्यथा अंजाम बेहतर न होंगे। इसराइल के रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने नसरल्लाह के भाषण के बाद कहा है कि ‘हिज़बुल्लाह एक गंभीर ग़लती करने के क़रीब पहुंच गया है। जो इसकी क़ीमत चुकाएंगे वो सबसे पहले लेबनान के नागरिक होंगे। हम जो ग़ज़ा में कर रहे हैं, हम जानते हैं उसे बेरूत में कैसे करना है। बेरूत का भी वही हाल होगा जो ग़ज़ा का है जहां से वो लोग अपना घर छोड़कर सफेद झंडे उठाकर भाग रहे हैं।’

इसके बाद आज रविवार को हिज़बुल्लाह ने इसराइली सैनिकों और ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई हमले करने का दावा किया है। हिज़बुल्लाह समर्थित टीवी चैनल अल मनार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हिज़बुल्लाह ने बताया है कि उत्तरी इसराइल के डोवेव इलाक़े में वाहनों के काफ़िले को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम छह इसराइली सैनिक घायल हुए हैं।

इसराइल की सेना ने भी एंटी टैंक मिसाइल हमले में अपने सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की है और एक सैनिक की हालत गंभीर बताई है। इसराइल की सेना ने हिज़बुल्लाह पर जवाबी हमले करने का दावा किया है। लेबनानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, दक्षिणी लेबनान में कई नागरिक इलाक़ों पर इसराइल की तरफ़ से हमले हुए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ शनिवार की रात लड़ाई छिड़ने के बाद से अभी तक की सबसे हिंसक रात रही है।

वहीं रविवार देर शाम जारी एक बयान में आईडीएफ़ ने बताया है कि ‘पिछले एक घंटे में ही लेबनान की तरफ़ से इसराइल को निशाना बनाकर किए गए 15 लॉन्च की पहचान हुई है। चार को इसराइल एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है जबकि बाकी खुले मैदानी इलाक़ों में गिरे हैं।’ आईडीएफ़ ने कहा है कि इसके जवाब में लॉन्च स्थलों पर तोपों से बमबारी की जा रही है। इसराइली सेना ने बताया है कि रविवार को उत्तरी इसराइल के मनारा इलाक़े में हुए एक हमले में सात सैनिक घायल हुए हैं। नसरल्लाह ने इसराइल के ऊपर ड्रोन उड़ाने और ख़ुफ़िया जानकारियां जुटाने का दावा भी किया था।

pnn24.in

Recent Posts

मुडा के दफ्तर और सिद्धरमैया के साले को ज़मीन बेचने वाले शख्स के यहाँ ईडी की छापेमारी, सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर ईडी ने किया कार्यवाही

आदिल अहमद डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) के…

22 hours ago