शाहीन बनारसी
डेस्क: चुनाव हो और उसके बीच में पाकिस्तान जब तक न आये तब तक लगता नही है कि चुनाव मुकम्मल हुआ है। 5 राज्यों के चुनावो में बाबर, अकबर, औरंगजेब के इंट्री के बीच सिर्फ पाकिस्तान की इंट्री नही हुई थी। मगर अब वह भी कमी पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान के नाम की इंट्री मध्य प्रदेश में हो रहे चुनावो में मतदान के बीच हुई है और भाजपा नेता तथा राज्य के गृह मन्त्री नर्रोत्तं मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के हार की ख़ुशी पाकिस्तान में मनाई जाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को मतदान के दरमियान राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया ज़िले में एक बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘कमल का बटन (ईवीएम में) दबाइए, इसकी खुशियां हिंदुस्तान में मनती हैं। लेकिन दूसरा कोई दल जीतेगा, तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए आवश्यक है कि देशहित को सर्वोपरि मानते हुए कमल का बटन दबाइए। कमल का बटन मध्य प्रदेश में जब कोई व्यक्ति दबाएगा, तो सीमा पर सैनिक की बाजुएं मजबूत होंगी।’
उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं। कमल का बटन दबाते हैं तो आतंकवादियों में दहशत होती है। कमल का बटन दबाते हैं, तो आवास आता है ग़रीब के लिए, शौचालय आता है ग़रीब के लिए, निशुल्क खाद्यान्न आता है मोदी जी के द्वारा।’ इस मामले में अभी तक कांग्रेस अथवा नया किसी विपक्षी दल के तरफ से कोई बयान सामने नही आया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…