शाहीन बनारसी
डेस्क: चुनाव हो और उसके बीच में पाकिस्तान जब तक न आये तब तक लगता नही है कि चुनाव मुकम्मल हुआ है। 5 राज्यों के चुनावो में बाबर, अकबर, औरंगजेब के इंट्री के बीच सिर्फ पाकिस्तान की इंट्री नही हुई थी। मगर अब वह भी कमी पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान के नाम की इंट्री मध्य प्रदेश में हो रहे चुनावो में मतदान के बीच हुई है और भाजपा नेता तथा राज्य के गृह मन्त्री नर्रोत्तं मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के हार की ख़ुशी पाकिस्तान में मनाई जाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को मतदान के दरमियान राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया ज़िले में एक बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘कमल का बटन (ईवीएम में) दबाइए, इसकी खुशियां हिंदुस्तान में मनती हैं। लेकिन दूसरा कोई दल जीतेगा, तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए आवश्यक है कि देशहित को सर्वोपरि मानते हुए कमल का बटन दबाइए। कमल का बटन मध्य प्रदेश में जब कोई व्यक्ति दबाएगा, तो सीमा पर सैनिक की बाजुएं मजबूत होंगी।’
उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं। कमल का बटन दबाते हैं तो आतंकवादियों में दहशत होती है। कमल का बटन दबाते हैं, तो आवास आता है ग़रीब के लिए, शौचालय आता है ग़रीब के लिए, निशुल्क खाद्यान्न आता है मोदी जी के द्वारा।’ इस मामले में अभी तक कांग्रेस अथवा नया किसी विपक्षी दल के तरफ से कोई बयान सामने नही आया है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…