Sports

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी ने दिया जवाब, कहा- सुधर जाओ

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। पहले तो वह टीम के प्लेइंग इलेवन में नहीं थे लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला और उन्होंने ज़बरदस्त खेला। न्यूज़ीलैंड के साथ मैच में उन्होंने सात विकेट लिये।

बताते चले गेंदबाज़ी में भारत के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाज़ों को कोई दूसरी गेंद दी जा रही है। वही इस पूरे विवाद पर अब शमी ने जवाब दिया है। प्यूमा के एक इंटरव्यू में उन्होंने तफ़्सील से इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि लोगों को सुधर जाना चाहिए, दूसरों की सफलता से खुश होना सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मुझे किसी से जलन नहीं होती। मैं तो दुआ करता हूं कि ऐसे दस लोग और आएं जो ऐसे परफॉर्म करें। मुझे कभी जलन नहीं होती। अगर आप दूसरों की सफ़लता में खुश होना सीख लेंगे तो आप जीवन में बेहतर जगह जाएंगे।”

“कई दिनों से सुन रहा था। पहले तो मैं खेल नहीं रहा था फिर मौका मिला तो पहले पांच विकेट लिया, फिर चार विकेट लिए, फिर पांच विकेट लिए। कुछ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ये बात हज़म नहीं हो रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि हम बेस्ट हैं, लेकिन बेस्ट वो होता है जो टाइम पर परफ़ॉर्म करे। जो मेहनत करे और टीम के साथ खड़ा रहे। आप उसमें कंट्रोवर्सी बनाते चले जा रहे हो।”

“कुछ भी बातें की जा रही हैं कि तुम्हें बॉल किसी और कलर की मिल रही है, किसी और कंपनी की मिल रही है और आपको आईसीसी कुछ अलग दे दे रहा है। मैं तो कहता हूं सुधर जाओ भाई। यही बात वसीम भाई (वसीम अकरम) ने एक शो में बतायी कि कैसे बॉल आती है और कैसे चुनी जाती है, उसके बाद भी ऐसी बात कर रहे हैं। लेकिन जो लोग बात कर रहे हैं वो क्रिकेट को अच्छे से जानते हैं, आप एक्स प्लेयर हैं और आपको भी सब पता है फिर भी ऐसी बातें कर रहे हैं।”

Banarasi

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago