UP

दुधवा टाइगर रिजर्व में अब होगी ऑनलाइन हाथियों की निगरानी

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे एकमात्र दुधवा टाइगर रिजर्व में हाथियों की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाये गये हैं। जिसमें अब जंगलों में विचरण कर रहें हाथियों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी, जिससे हाथियों के मूवमेंट की पूरी जानकारी पार्क प्रशासन को मिलती रहेगी और यही नहीं ऑनलाइन निगरानी के माध्यम से हाथियों के रहन-सहन हाव-भाव की जानकारी के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि बीते काफी वर्षो से दुधवा टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से जंगली हाथी भटककर रिहाइशी इलाकों में पहुंचकर जमकर तबाही मचाते आ रहें है और यहीं नहीं किसानों के खेतों में खड़ी फसलें भी ये हाथी पूरी तरह से बरबाद कर देतें हैं। इसके साथ-साथ जंगलों से बाहर जाने पर हाथियों की जान का खतरा भी लगातार बना रहता है जिसको लेकर अब पार्क प्रशासन ने आनलाइन निगरानी के कदम उठाए हैं।

जानकारी देते हुए फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन की जो धनराशि अभी प्रस्तावित है जो शीघ्र हमें मिलने की संभावना है जिसके अंतर्गत ये प्रयास किया जा रहा है कि हाथियों की ऑनलाइन निगरानी हो पाये। इससे कहीं ना कहीं हाथियों की मॉनिटरिंग बेहतर हो जायेगी, जो इनके मूवमेंट है उनको बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. यह नवीन प्रयास है इसमें कितनी सफलता मिलती है और कितनी मदद मिलती है यह देखने वाली बात होगी।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago