International

अब तुर्की ने इजराइल से वापस बुलाये अपने राजदूत, खत्म किया रिश्ता, बोले रिचेप तय्यप अर्दोगन ‘नेतन्याहू अब ऐसे व्यक्ति नही है, जिनसे हम बात कर सकते है’

शफी उस्मानी

डेस्क: तुर्की ने इसराइल से अब अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए है। आज टर्की ने इजराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। टर्की के विदेश मंत्रालय के हवाले से रायटर्स ने यह जानकारी प्रदान किया है। वर्त्तमान में गज़ा पर जारी इजराइली हमले को लेकर नाराज़ कई अरब देशो ने इसराइल से अपने नाते तोड़ लिए है।

टर्की विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मानवीय संकट और गज़ा में जारी इसराली हमलो के कारण परामर्श हेतु इसराइल से उसने अपने राजदूत को वापस बुलाया है। इसके पहले नेतन्याहू पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे टर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप अर्दोगन ने कहा था कि ‘नेतन्याहू अब ऐसे व्यक्ति नही है, जिनसे हम बात कर सकते है।’

बताते चले कि टर्की में गज़ा पर इजराइली हमलो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। आवाम वहां की अभी भी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इन विरोध प्रदर्शनों के बीच टर्की ने नागरिको के दबाव में इसराइल के राजदूत टर्की छोड़ कर चले गये थे। जिसके बाद इसराइल ने कहा था कि द्विपक्षीय संबंधो के आकलन हेतु उसने अपने राजदूत को वापस बुलाया है।

अब जब रेचेप तय्यप अर्दोगन ने बयान दिया है तो इसके काफी मायने निकाले जा रहे है। अरब देशो से जिस प्रकार से मित्रता के हाथ इसराइल द्वारा बढाया गया था, एक एक करके सभी दोस्ती करीब करीब खत्म होने के कगार पर खड़ी है। अब सिर्फ इसराइल के साथ युएई ही सम्बन्ध निभाते हुवे दिखाई दे रहा है। मगर वह भी अन्य इस्लामी देशो के आलोचनाओं का शिकार हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

2 hours ago