आदिल अहमद
डेस्क इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते को लेकर क़तर से सकारात्मक बातें सुनाई दे रही हैं। अमेरिका भी इसे लेकर ऐसे ही संकेत दे चुका है। क़तर में रहने वाले हमास के नेता का बयान भी आ चुका है। बयान देने के पहले उन्होंने क़तर की राजधानी दोहा में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) के प्रेसिडेंट से मुलाक़ात की।
रिपोर्टों के मुताबिक डील के तहत हमास के कब्ज़े में मौजूद इसराइल के बंधकों में से कुछ को रिहा किया जा सकता है। इसके बदले इसराइल ग़ज़ा में अपने अभियान को रोक सकता है और कुछ फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है। इसकी शुरुआत बीती सात अक्टूबर को हुई जब हमास ने इसराइल पर हमला किया। हमास के लड़ाके अपने साथ इसराइल के 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर ले गए। इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर बमबारी शुरू कर दी। इसराइल की सेना बीते कई दिन से ज़मीनी अभियान भी चला रही है।
हमास के नेता इस्माइल हानिया ने कहा है कि उनका समूह इसराइल के साथ युद्ध विराम समझौते के करीब है। हमास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि समूह ने क़तर को अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। क़तर दोनों देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। हानिया क़तर में रहते हैं। इंटरनेशनल रेड क्रॉस के प्रेसिडेंट अभी क़तर के दौरे पर हैं। इसे लेकर भी डील होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
समझौता हुआ तो ग़ज़ा तक मदद का और ज़्यादा सामान पहुंच सकेगा। ये माना जा रहा है कि समझौता हुआ तो लड़ाई रुकेगी और ताकि बंधक बाहर जा सकें और मदद का सामान ग़ज़ा आ सके। इसराइल ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संकेत दिया था कि बंधकों की रिहाई को लेकर डील मुक्कमल होने की कगार पर है। इसराइल और हमास के बीच करीब छह हफ़्ते से जंग चल रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…