तारिक़ खान
डेस्क: राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन होने की वजह से 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा है।
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 5,25,38,105 वोटर वोट देंगे। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए ये चुनाव अहम है। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है।
राजस्थान में सरदारपुरा, झालरापाटन, टोंक, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, तिजारा जैसी सीटें हॉट मानी जा रही हैं। यहां से क्रमश: सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया, सचिन पायलट, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
वहीं, राजस्थान में एक बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हुआ। इसी बीच झालवाड़ और उदयपुर जिले से बुरी खबर आई। यहां वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों मौत हो गई। उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। वहीं, झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है, दोनों बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हो हुई है।
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…