तारिक़ खान
डेस्क: राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन होने की वजह से 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा है।
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 5,25,38,105 वोटर वोट देंगे। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए ये चुनाव अहम है। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है।
राजस्थान में सरदारपुरा, झालरापाटन, टोंक, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, तिजारा जैसी सीटें हॉट मानी जा रही हैं। यहां से क्रमश: सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया, सचिन पायलट, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
वहीं, राजस्थान में एक बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हुआ। इसी बीच झालवाड़ और उदयपुर जिले से बुरी खबर आई। यहां वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों मौत हो गई। उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। वहीं, झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है, दोनों बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हो हुई है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…