Others States

राजस्थान चुनाव में भाजपा नेता के विवादित बयान, ‘किस तरह से मस्जिदें और किस तरह से गुरुद्वारे बना कर यहां छोड़ दिए, ये आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएगा’ पर EC ने थमाया नोटिस, कहा तीन दिन में दे जवाब

मो0 कुमेल

डेस्क: राजस्थान चुनाव में भाजपा नेता द्वारा अपने विधायक उम्मीदवार के समर्थन में मस्जिद और गुरुद्वारा को लेकर दिए गए बयान की चतुर्दिक आलोचना के बीच आज गुरूवार को चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमाते हुवे कहा है कि तीन दिन में इसका जवाब दे अन्यथा एकतरफा कार्यवाही किया जाएगा।  

बताते चले राजस्थान के तिजारा में बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार बालकनाथ के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सभा में पहुंचे थे। इसी सभा को संबोधित करते हुए तिजारा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी संदीप दायमा ने विवादित बयान देते हुवे कहा कि ‘कुछ लोग धर्म और जातियों में हमें बांट रहे हैं, हमें बहुत समझ कर रहना पड़ेगा है।’

बीजेपी नेता संदीप दायमा ने आगे कहा कि ‘किस तरह से मस्जिदें और किस तरह से गुरुद्वारे बना कर यहां छोड़ दिए, ये आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएगा। इसलिए हमारा सबका धर्म भी बनता है कि यहां से इस नासूर को उखाड़ कर फेंक देंगे।’ हालांकि संदीप दायमा ने अपने इस बयान पर वीडियो जारी कर गुरूद्वारे पर दिए अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी है। मगर इस वीडियो में उन्होंने मस्जिद का ज़िक्र नही किया है।

वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि ‘आज चुनावी सभा के भाषण में मेरे द्वारा मस्जिद-मदरसों की जगह गुरुद्वारे साहेब के बारे में गलत शब्दों का जो प्रयोग किया गया है उसके लिए बहुत आहत हूं। मैं पूरे सिख समाज से हाथ जोड़ कर क्षमा मांगता हूं।’ संदीप दायमा ने गुरुद्वारे पर दिए बयान पर वीडियो जारी कर माफ़ी मांगी है। लेकिन, वह मस्जिदों को लेकर दिए बयान पर मौन हैं। बीजेपी नेता संदीप दायमा के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तिजारा-खैरथल के रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन में जवाब पेश नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

11 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

15 hours ago