अनुराग पाण्डेय
डेस्क: चार धाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत साल भर आने जाने लायक सड़क बनाने के उद्देश्य से बन रही उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग हादसे मे 12 नवम्बर को हुवे हादसे के बाद अभी भी 41 मजदूर वहा फंसे है और राहत कार्य शुक्रवार के दोपहर तक हो जाने की संभावना बताया जा रहा है। उन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव एजेंसियां अभी भी काम कर रही है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस परियोजना के नुकसान को समझने के लिए विकास का पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव पर शोध करने वाले रवि चोपड़ा से बातचीत की। जिसमे रवि चोपड़ा ने कहा हा कि ‘इस परियोजना की योजना जल्दबाज़ी में तैयार की गई।’ रवि चोपड़ा इस परियोजना का प्रभाव जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एक एक्सपर्ट पैनल नेतृत्व कर चुके है। हालांकि बाद में उन्होंने पैनल से इस्तीफ़ा दे दिया।
उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि परियोजना का प्रभाव समझने के लिए जिस तरह की जियोलॉजिकल जांच होनी चाहिए थी, वो नहीं की गई। गंगा संरक्षण के लिए काम करने वाली प्रियदर्शिनी पटेल ने एक अख़बार में लिखा, ‘इस युवा, भंगुर पर्वत शृंखला में विकास का यह मॉडल विनाशकारी रहा है और इसमें बदलाव की ज़रूरत है। हिमालय क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं के विकास से सरकार को बचना चाहिए।’
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…