ईदुल अमीन
डेस्क: मंगलवार को ग़ज़ा में इजराइल फौजों द्वारा चलाए गए ज़मीनी अभियान में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर अब 15 हो गई है। इससे पहले सेना ने 11 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि किया था। जबकि अब 15 सैनिको के मारे जाने की बात कही है। इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ‘हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं। ये एक लंबी लड़ाई है। हम इसमें अहम कामयाबी मिली है लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है।’
इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने एलान किया था कि मंगलवार को उसके 11 सैनिकों की मौत हुई है। ये एक संकेत है कि आगे क्या हो सकता है। अभी तक उन्होंने ग़ज़ा शहर जैसे नगरीय इलाक़ों में दाखिल होने की कोशिश नहीं की है। सेना के लिए ये एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इसराइल की सेना उसके करीब पहुंच रही है लेकिन अभी वो गांवों से होकर आगे बढ़ रही है।
बताया था कि ये शहर के चारों ओर का इलाका है। कुछ दिन पहले हमास ने इसराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। वो काफिला ग़ज़ा में दाखिल ही हुआ था। कुछ लोगों के पास आधुनिक और अभेद्य कैरियर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीय अस्पताल के सर्जिकल डायरेक्टर ने बताया कि उनके पास 400 हताहत लोग आए हैं। उनमें से 120 लोग या तो अस्पताल आने तक मर चुके थे या फिर कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…