National

उत्तराखंड: उत्तर काशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा धसने से 36 मजदूर अन्दर फंसे, राहत और बचाव कार्य जारी

तारिक़ खान

डेस्क: उत्तरकाशी में सिलक्यारा से डंडालगांव को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एनएच के तहत आने वाली एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से कई मजदूरों के सुरंग में फंस जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है। मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 36 मजदूर अन्दर फंसे हुवे है।

समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के हवाले से बताया कि ‘पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि ‘रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 36 मजदूर भीतर सुरंग में फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’

एसपी यदुवंशी ने भरोसा जताया है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उनके अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। अंदर फंसे लोग किस हाल में हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। उत्तरकाशी ज़िले के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना का कारण भुस्खलन बताया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago