मो0 कुमेल
डेस्क: उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए पहाड़ के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है। वहीं सुरंग में गिरे मलबे के भीतर से हो रही ड्रिलिंग का काम अभी भी रूका हुआ है। हालांकि हैदराबाद से आई प्लाज़्मा मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है और अंदर फंसी ऑगर मशीन के हिस्से को काट कर निकालने की कोशिश की जा रही है।
महमूद अहमद ने बताया, ‘हम इस स्थिति में पहुंच गए कि कल से हमने 2-3 और विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है। हमने एसजेवीएनएल को 1-1.2 मीटर व्यास की वर्टिकल ड्रिलिंग करने के लिए कहा है। हमने अपने जियोलॉजिस्ट से उन स्थानों की पहचान की जहां ड्रिलिंग बेहतर हो सकती है। अभी तक लगभग 15 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। हमारा अनुमान है कि कुल 86 मीटर की ड्रिलिंग की जानी है। हमें लगता है कि यह अगले 2 दिनों में पूरा हो जाएगा।’
वहीं सुरंग के दूसरे साइड से क्षैतिज ड्रिलिंग के बारे में महमूद अहमद ने बताया कि दो दिन बाद यानी 28 नवंबर से यह काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक लंबी प्रक्रिया है। क्षैतिज ड्रिलिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हमारे पास 15 दिनों की डेडलाइन है। यदि ये 180 मीटर की दूरी पर है, तो प्रतिदिन 12 मीटर की गति से काम कर पाएगा। हम एक ड्रिफ्ट टनल भी बनाना चाहते हैं, इसका डिजाइन बनाया गया है और इसकी मंजूरी दे दी गई है।’
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…