Others States

देखे वीडियो: उत्तराखंड के उत्तर काशी में टनल के अन्दर फंसे मजदूरों का पहली बार आया वीडियो सामने, 10वे दिन जारी है राहत और बचाव कार्य

फारुख हुसैन

डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में बन रही एक सुरंग के धंस जाने से उसमें काम कर रहे 41 मजदूर को अन्दर फंसे हुए आज 10व दिन हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य आज 10वे दिन भी जारी है। आज मजदूरों को कल सुरंग के अन्दर पड़ी पाइप के ज़रिये गर्म खिचड़ी खाने को दी गई है।

बताते चले कि अन्दर फंसे मजदूरों को अधिक मात्रा में खाना पहुंचाने के लिए छह इंच लंबी पाइप कल सोमवार को टनल तक बिछाया गया है ताकि अधिक मात्रा में खाना औऱ ज़रूरत की चीज़ें पहुंचायी जा सकें। आज उन मजदूरों का एक वीडियो सामने आया है। 10 दिनों में पहली बार कैमरा इसी पाइप से अन्दर डाल कर वीडियो बनाया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह वीडियो जारी करते हुवे बताया है कि 10 दिनों में पहली बार मजदूरों के लिए गर्म खाना अन्दर गया है और उम्मीद इनके जल्द बाहर निकल आने की है। बताते चले कि दिवाली की सुबह से ये मज़दूर अन्दर फंसे हुए हैं और आज 10 दिन बाद टनल में फंसे मज़दूरों का पहला वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो के आने के बाद उम्मीद बढ़ी है कि लोगों हालत अभी ठीक है। यह विजुअल इंडोस्कोपिक कैमरा के ज़रिए क़ैद किया गया है। इस कैमरे को छह इंच की फ़ूड पाइपलाइन से भेजा गया था। वीडियो में दिख रहा है कि मज़दूर पीले और सफ़ेद हेलमेट पहने हुए हैं। इसमें ये भी दिख रहा है कि वे पाइपलाइन के ज़रिए खाना ले रहे हैं और एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।

यह वीडियो फुटेज मज़दूरों के परिजनों को आश्वस्त करने में मददगार साबित हो सकता है। नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लीमिटेड के निदेशक अंशु मनीष खालखो ने कहा कि टनल के भीतर से लोगों का हालचाल जान पाना एक बड़ी कामयाबी है। अंशु मनीष खालखो ने कहा, ‘हमने 53 मीटर का पाइप टनल में फँसे मज़दूरों तक भेजा है। यह पहली और बड़ी उपलब्धि है। अगला क़दम ज़्यादा अहम है।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago