फारुख हुसैन
डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में बन रही एक सुरंग के धंस जाने से उसमें काम कर रहे 41 मजदूर को अन्दर फंसे हुए आज 10व दिन हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य आज 10वे दिन भी जारी है। आज मजदूरों को कल सुरंग के अन्दर पड़ी पाइप के ज़रिये गर्म खिचड़ी खाने को दी गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह वीडियो जारी करते हुवे बताया है कि 10 दिनों में पहली बार मजदूरों के लिए गर्म खाना अन्दर गया है और उम्मीद इनके जल्द बाहर निकल आने की है। बताते चले कि दिवाली की सुबह से ये मज़दूर अन्दर फंसे हुए हैं और आज 10 दिन बाद टनल में फंसे मज़दूरों का पहला वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो के आने के बाद उम्मीद बढ़ी है कि लोगों हालत अभी ठीक है। यह विजुअल इंडोस्कोपिक कैमरा के ज़रिए क़ैद किया गया है। इस कैमरे को छह इंच की फ़ूड पाइपलाइन से भेजा गया था। वीडियो में दिख रहा है कि मज़दूर पीले और सफ़ेद हेलमेट पहने हुए हैं। इसमें ये भी दिख रहा है कि वे पाइपलाइन के ज़रिए खाना ले रहे हैं और एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।
यह वीडियो फुटेज मज़दूरों के परिजनों को आश्वस्त करने में मददगार साबित हो सकता है। नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लीमिटेड के निदेशक अंशु मनीष खालखो ने कहा कि टनल के भीतर से लोगों का हालचाल जान पाना एक बड़ी कामयाबी है। अंशु मनीष खालखो ने कहा, ‘हमने 53 मीटर का पाइप टनल में फँसे मज़दूरों तक भेजा है। यह पहली और बड़ी उपलब्धि है। अगला क़दम ज़्यादा अहम है।’
ए0 जावेद चंदौली: ठंड की ठिठुरती सुबह, जरखोर कला के लोगों के लिए एक उम्मीद…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नये वर्ष 2025 पर…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज…
सबा अंसारी डेस्क: बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग के बीच बिहार के…
ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…