सरताज खान
लोनी। आज रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 20 करोड़ के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने लोनी के सभी महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया, जिससे लोनी के मुख्य मार्गों पर आवागमन सुगम और दुर्घटनारहित होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख पति कोमल गुर्जर, स्थानीय सभासद, प्रधान, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय उपस्थित रहें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा यह बहुत ही खुशी और हर्ष का विषय है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण कार्यों के शुभारंभ से स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए ढोल नगाड़े बजाकर और लड्डू बांटकर विधायक का आभार जताया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यों के शुभारंभ एवं उद्घाटन के बाद लोगों की समस्याओं को भी सुना। संबोधन में कहा कि लोनी के सभी महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों, कॉलोनियों के मुख्य मार्गों व गलियों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो चुका है। करोड़ों की लागत लोनी देहात व नगरपालिका के हर वार्ड में विकास कार्य विधायक निधि, मुख्यमंत्री त्वरित योजनांतर्गत, राज्य वित्त, डूडा, पीडब्ल्यूडी आदि के माध्यम से करोड़ों के विकास कार्यों से आवागमन सुगम होगा लोगों की ज़िंदगी आसान होगी और लोनी की तस्वीर और अच्छी होगी।
इसके अतिरिक्त विधायक ने कहा लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति में आज अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिसकी साक्षी लोनी की जनता है जिसने मुझे पुनः अपनी सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान किया। लोनी एक हाईटेक सिटी बने इसके लिए बृहद स्तर योजना तैयार की जा रही है। लोनी विकास के पथ पर अग्रसित है भाजपा की नीतियों और विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर जनता का विश्वास है।
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…
आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…