Health

विश्व एड्स दिवस पर एशियन ब्रिज और ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा आयोजित हुई संगोष्ठी

शफी उस्मानी

वाराणसी: कल्लीपुर स्वास्थ्य केंद्र, राजातलाब पर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एशियन ब्रिज इंडिया और ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया  गया। इस आयोजन में अतिथियों का स्वागत एशियन ब्रिज इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मूसा आज़मी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस संगोष्ठी में एड्स के प्रभाव और एड्स हो जाने वाले व्यक्तियों के साथ होने वाले भेदभाव पर अपने विचार वक्ताओं द्वारा रखें गये।

16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अंतर्गत इस संगोष्ठी के माध्यम से पुरुषों और महिलाओं एवं युवाओं को एचआईवी एड्स पर जागरूक किया गया। साथ ही यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील किया गया। कल्लीपुर स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ सुश्री कंचन भारती ने कहा कि एड्स किसी भी व्यक्ति को सिर्फ लापरवाही और जानकारी के अभाव से ही हो सकता है।

उन्होमे कहा कि इस बीमारी से जानकारी ही बचाव है। जक्खिनी स्वास्थ्य केंद्र से एड्स विभाग के डा0 दिलीप ने एड्स के प्रति सावधानियां पर बातचीत किये । उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता बचाओ के साथ-साथ यदि किसी को एचआईवी एड्स का संक्रमण हो जाता है तो उसके लक्षण की पहचान कैसे की जा सकती है। किस तरह से उसे व्यक्ति और उसके पूरे परिवार को सरकार की द्वारा दी जा रही सेवाएं जिसमें स्वास्थ्य लाभ और दवाइयां आदि का वितरण नि:शुल्क जांच आदि सम्मिलित है पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम का संचालन सरिता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अनुज ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्लीपुर की आशा कार्यकर्ती, आशा संगिनी, छोटे लाल, शिवदास, धर्मपाल, कंचन, दीक्षा, दीपक, अमित, कविता आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

4 hours ago