मिस्बाह अंसारी
वाराणसी: नये वर्ष के प्रारंभ होने से पहले ही भीड़ भाड़ को देखते हुए शहर-ए-बनारस मे रूट डायवर्जन होगा. रूट डायवर्जन आज रविवार की दोपहर तीन बजे से शुरू होगा और कल सोमवार की रात दस बजे तक रहेगा. नव वर्ष शुरू होने को लेकर दिख रही चहल पहल और भीड़ भाड़ के मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है.
बताते चले कि नव वर्ष की पूर्व संध्या और एक जनवरी को बाबा विश्वनाथ के धाम और गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ेगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।
गौरतलब है कि लंका-अस्सी तिराहा स्थित बैंक औफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी के तरफ कोई चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रवींद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर/सड़क के किनारे खड़ा कराया जाएगा। अग्रवाल तिराहा से सभी वाहनों को अस्सी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर कीनाराम आश्रम के सामने खड़ा कराया जाएगा।
ब्राडवे होटल तिराहा से किसी वाहन को अग्रवाल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो जल संस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा, रथयात्रा को जाएंगे।
भेलूपुर चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण इंटर कॉलेज तक आएंगे और आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
सोनारपुरा चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
गुरुबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गुरुबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।रामापुरा चौराहा से गौदोलिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों को लक्सा और बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। दोपहिया वाहनों को गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
बेनिया तिराहा से किसी भी वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
लहुराबीर चौराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुए गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को कबीरचौरा और विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
विशेश्वरगंज तिराहा से मच्छोदरी की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को विश्वेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
भदऊं चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में खड़ा कराया जाएगा।
सूजाबाद पलिस चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो लंका मैदान में खड़े कराए जाएंगें।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार और एक जनवरी को शहर में 17 स्थान पर यातायात पुलिस चेकिंग करेगी। चेकिंग के दौरान यह देखा जाएगा कि कोई शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहा है। इसके अलावा स्टंट करने वालों और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों से भी ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र
– सूजाबाद से राजघाट पुल, नमो घाट की तरफ।
– भदऊं चुंगी से राजघाट पुल और भैसासुर घाट की तरफ।
– कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ।
– गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ।
– मैदागिन से बुजानाला, गोदौलिया की तरफ।
– अस्सी से रविदास घाट की तरफ।
– होटल ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा और सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ।
– पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ।
– लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।
वाहन पार्किंग व्यवस्था
– सर्व सेवा संघ का खाली मैदान।
– पानी की टंकी के नीचे रेलवे के खाली मैदान में पार्किंग, नमोघाट।
– भदऊं चुंगी के दाएं तरफ रेलवे विभाग का मैदान।
– बसंता कॉलेज कट के सामने और पानी की टंकी के नीचे पार्किंग।
– मच्छोदरी पार्क पार्किंग।
– हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के सामने पार्किंग।
– टाउनहाल, मैदागिन पार्किंग।
– क्वींस कालेज का मैदान, लहुराबीर।
– बेनियाबाग पार्किंग।
– मजदा सिनेमा पार्किंग, लक्सा।
– गोदौलिया पार्किंग।
– अस्सी घाट पार्किग।
– सामने घाट में जजेज गेस्ट हाउस के बगल में खाली मैदान।
-डुमराव बाग पार्किग।
– कीनाराम आश्रम से लेकर रवींद्रपुरी रोड पर पार्किंग।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…