UP

सीआरसी ट्रस्ट द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज में हुआ निशुल्क कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

सरताज खान

लोनी। गुरुवार को ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के गांव मीरपुर स्थित डिग्री कॉलेज, रमेश चंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवम निर्माण निगम लिमिटेड (SPMCIL) के अधीन भारतीय टकसाल निगम नोएडा द्वारा  चलाया जा रहा नि:शुल्क कौशल विकास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सीआरसी ट्रस्ट द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान वहा पहुंचे DGM, SPMCIL श्री डीपी तिवारी व CGM, SPMCIL श्री अतुल तोमर ने चल रहे कार्यक्रम का निरिक्षण किया। RCIM कॉलेज के चेयरमैन संजीव कुमार और डायरेक्टर अनिल चौहान ने गुलदस्ते देकर दोनों अधिकारियो का स्वागत किया।

गौरतलब हो कि भारत सरकार के मिनिरत्न श्रेणी की कंपनी भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवम निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन भारतीय टकसाल निगम नोएडा (सीएसआर) कोष के माध्यम से चल रहे उक्त प्रशिक्षण केंद्र के संचालन का दायित्व सीआरसीसी ट्रस्ट को दिया गया था जिसके अंतर्गत 150 छात्र-छात्राओं को निशुल्क जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया गया।

डी0पी0 तिवारी तथा अतुल तोमर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की और बताया कि हॉस्पिटल  कॉलेज हो या ऐसा अन्य कोई संस्थान  वहा सबसे अधिक जरूरत नर्स असिस्टेंट जैसे विभिन्न कर्मचारियों की पड़ती है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण पाने के बाद छात्राओं को नौकरी ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि नौकरी स्वयं उनकी तलाश करेगी।

मंचासीन संजीव कुमार (सीईओ सीआरसीसीटी) ने भी प्रशिक्षण केंद्र की इस पहल के मौके पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कुछ स्टूडेंट ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व जहां आयोजकों ने मुख्य अतिथि व उनके साथ मंचासीन रहे अतिथियों को पटका पहनाते हुए सम्मानित किया वही डीपी तिवारी तथा अतुल तोमर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मनोज कात्यान, अजय कुमार, अचिन तोमर, छवि, अर्चना, शीतल, विक्रांत, प्रभाकर, आसिफ, निशांत आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। संचालन रितु भारद्वाज एवं तबस्सुम खानम ने संयुक्त रूप से मिलकर किया।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago