UP

डॉ0 कफील खान द्वारा दाखिल सेवा बहाली याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद ने यूपी सरकार को दिया जवाब दाखिल करने का आखरी मौका

अजीत कुमार

डेस्क: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को डॉ0 कफील खान द्वारा यूपी सरकार द्वारा राज्य संचालित बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उनकी सेवाओं की समाप्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का एक आखिरी मौका दिया। यह याचिका डॉ कफील खान ने पिछले साल जनवरी में दायर की गई थी और 3 फरवरी, 2022 को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में 4 सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, हालांकि, सरकार ने अभी तक इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।

सोमवार सुनवाई के लिए यह मामला जस्टिस राजन रॉय की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया, तो डॉ0 कफील खान के वकील ने कहा कि हालांकि एक साल बीत चुका है, लेकिन राज्य ने मामले में कोई जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया है। इस दलील को ध्यान में रखते हुए, जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में मामले को सूचीबद्ध करते हुए, अदालत ने प्रदेश सरकार को आखरी मौका जवाब दाखिल करने को कहा है।

अदालत ने कहा कि, ‘यदि संबंधित प्रतिवादी-विपरीत पक्ष द्वारा अगली तारीख से पहले जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया जाता है तो अदालत याचिका में दी गई दलीलों को सही मानते हुए मामले की सुनवाई और निर्णय के लिए आगे बढ़ेगी।‘ बताते चले कि डॉ कफील क्खान खान, जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबन आदेश जारी किए थे, को 2017 बीआरडी अस्पताल मामले में उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था, जहां अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत हो गई थी। यह आरोप लगाया गया कि जब यह हादसा हुआ तब वह इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी थे।

उक्त बर्खास्तगी को चुनौती देते हुए उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है। डॉ0 खान ने दलील दी है कि मामले में कई जांच समितियों से हरी झंडी मिलने के बावजूद उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि 8 आरोपियों में से खान को छोड़कर सभी को बहाल कर दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर को जल्द ही दुबारा राज्य का दर्जा मिलने की जताया उम्मीद

सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…

6 hours ago

वाराणसी: इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा का कातिल चाईनीज मंझे पर तगड़ा व़ार, 5 कुंटल से अधिक चाईनीज मंझे संग आरिफ गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…

9 hours ago

प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से घूमता हुआ मिला विदेशी नागरिक, मेला क्षेत्र में कैम्प में बनाया था ठिकाना

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…

9 hours ago

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किसान आन्दोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…

11 hours ago