Varanasi

ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने शहर के संभ्रांत नागरिको के साथ किया बैठक, ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित मुकदमो को लेकर हुआ चिंतन-मनन

शफी उस्मानी

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने एक बैठक शहर के मुआज्ज़िज़ लोगो के साथ आज संस्था के पूर्व अध्यक्ष मरहूम मुफ़्ती बासित के आवास पर आयोजित किया। इस बैठक में अंजुमन के तमाम मेम्बरान के साथ साथ शहर के मुआज्ज़िज़ लोग शामिल हुवे।

बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद के चल रहे मुकदमात के मुताल्लिक जानकारी देते हुवे आगे किस तरीके से कानूनी कार्यवाही किया जायेगा इस मुताल्लिक भी राय-मशविरा हुआ। इस दरमियान एएसआई के सर्वे से मुताल्लिक पूरी नवय्यत के साथ आपसी राय मशविरा हुआ। साथ ही दौरान एएसआई सर्वे की तस्वीरो और वीडियो भी दिखाया गया।

साथ ही इस बात पर भी गौर-ओ-फिक्र हुआ कि इस मुताल्लिक आगे क्या कार्यवाई किया जाए। इसके अलावा सर्वे की रिपोर्ट से मुस्तकबिल में उत्पन्न होने वाले हालातो से निपटने के तरिकतो पर भी तवज्जो दिया गया और एक दुसरे के नज़रियो से वाकिफ हुआ गया। बैठक में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हालिया फैसलों को उच्चतम न्यायालय में चैलेंज करने और वकीलों की जमात के गठन से लेकर बनारस न्यायालय में मजबूत पैरवी पर भी विचार हुआ।

इन सबके साथ शहर में अमन-ओ-सुकून की फिजा कायम रहे ख़ास तवज्जो और गौर-ओ-फिक्र इस मुताल्लिक हुआ। बैठक के दरमियान सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कई गोपनीय फैसले भी लिए गए है। साथ ही एक आने वाले दिनों में बड़ी मीटिंग की भी रूप रेखा तैयार की गई है। गोपनीय फैसलों के सम्बन्ध में अंजुमन के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि वक्त के साथ सभी के सामने वह फैसले आयेगे। फिलहाल ख़ास तवज्जो मुकदमो की प्रभावी पैरवी और आने वाले दिनों में बड़ी बैठक पर है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

5 hours ago