National

कर्णाटक के भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, येदुरप्पा सरकार पर आरोप लगाते हुवे कहा कि ‘45 रुपयों के मास्क की कीमत येदुरप्पा सरकार ने 485 रूपये रखा’

तारिक़ खान

डेस्क: कर्नाटक में भाजपा के असंतुष्ट विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा है कि अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वे भाजपा सरकार के राज में हुए 40,000 करोड़के घोटाले का पर्दाफाश कर देंगे। अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुवे भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है कि येदुरप्पा सरकार में 45 रूपये के मास्क की कीमत 485 रूपये रखा था।

द टेलीग्राफ के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके परिवार, खासकर उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से यतनाल पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब यतनाल ने कहा है कि भाजपा सरकार के दौरान कोरोनो वायरस प्रबंधन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था। उनका दावा है, ‘ ‘एक मास्क की कीमत 45 रुपये है, येदियुरप्पा जी आपकी सरकार ने कोविड के दौरान प्रत्येक मास्क पर कितना खर्च किया? उन्होंने प्रत्येक मास्क की कीमत 485 रुपये रखी थी…’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें नोटिस मिला और पार्टी से निकालने की कोशिश हुई तो वे ‘उन्हें बेनकाब कर देंगे।’ उनके दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुई अनियमितताओं के बारे में यतनाल के आरोप कांग्रेस के उन दावों को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा शासन के दौरान राज्य में ’40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ थी।

वहीं, कई भाजपा नेता यतनाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कर्नाटक भाजपा के महासचिव पी। राजीव ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने हाल के कुछ घटनाक्रमों पर ध्यान दिया है और वह ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी जो उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हो।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

4 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

8 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

8 hours ago