आफताब फारुकी
डेस्क: एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में 450 रुपये में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपनी घोषणा-पत्र की प्रतिबद्धता से किनारा कर लिया है। ज़ी बिजनेस की खबर के अनुसार यह विरोधाभास संसद में राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान तब सामने आया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जावेद अली खान ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से वादा की गई इस दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में सवाल पूछा। हालांकि, मंत्री ने ऐसी किसी भी घोषणा से इनकार कर दिया।
22 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में राजस्थान की महिलाओं से वादा करते हुए कहा था, ‘देश में जितने दाम बढ़ते हैं बढ़ने दो, राजस्थान की राजस्थान की माता-बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर भाजपा सरकार देगी।’ (20:50 मिनट पर वीडियो देखें) शाह के इस सार्वजनिक कथन का उद्देश्य तत्कालीन कांग्रेस सरकार की योजना का मुकाबला करना था, जहां गरीबी रेखा से नीचे के 76 लाख से अधिक परिवार राजस्थान में 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर से लाभान्वित हो रहे थे।
कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में इससे भी आगे बढ़कर राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये तक कम करने का वादा किया था। पार्टी ने लाभार्थियों की संख्या को भी एक करोड़ परिवारों तक विस्तारित करने का वादा किया था।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…