National

राज्यसभा में केंद्र ने कहा ‘भारत सरकार ने नहीं राजस्थान में 450 रूपये में सिलेंडर देने का कोई एलान’

आफताब फारुकी

डेस्क: एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में 450 रुपये में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की अपनी घोषणा-पत्र की प्रतिबद्धता से किनारा कर लिया है। ज़ी बिजनेस की खबर के अनुसार यह विरोधाभास संसद में राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान तब सामने आया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जावेद अली खान ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से वादा की गई इस दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में सवाल पूछा। हालांकि, मंत्री ने ऐसी किसी भी घोषणा से इनकार कर दिया।

तेली ने कहा, ‘नहीं। भारत सरकार की ओर से राजस्थान में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।’ यह विसंगति बीते नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अपने घोषणा-पत्र में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिए जाने के वादे को शामिल करने के बाद सामने आई है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक रैली में सार्वजनिक तौर पर इस प्रतिबद्धता को दोहराया था।

22 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में राजस्थान की महिलाओं से वादा करते हुए कहा था, ‘देश में जितने दाम बढ़ते हैं बढ़ने दो, राजस्थान की राजस्थान की माता-बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर भाजपा सरकार देगी।’ (20:50 मिनट पर वीडियो देखें) शाह के इस सार्वजनिक कथन का उद्देश्य तत्कालीन कांग्रेस सरकार की योजना का मुकाबला करना था, जहां गरीबी रेखा से नीचे के 76 लाख से अधिक परिवार राजस्थान में 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर से लाभान्वित हो रहे थे।

कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में इससे भी आगे बढ़कर राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये तक कम करने का वादा किया था। पार्टी ने लाभार्थियों की संख्या को भी एक करोड़ परिवारों तक विस्तारित करने का वादा किया था।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

24 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

24 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago