Others States

हरियाणा के गुरुग्राम के एक गाँव में कई गायो के शव और कंकाल हुवे बरामद, पुलिस जुटी जाँच में

शफी उस्मानी

डेस्क: हरियाणा स्थित गुरुग्रमा के धर्मपुर गाँव में कुछ गायों की लाशें और कंकाल मिलने की जानकारी पर सनसनी फ़ैल गई है। सुचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स एकत्रित हो गई। गायो की लाशो और उनके कंकालो का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस अभी कोई बयान देने से परहेज़ कर रही है।

गुरुग्राम के एसीपी शिव अर्चन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस बारे में जानकारी मिली थी कि धर्मपुर गाँव में पंचायत की ज़मीन पर कुछ गायों की लाशें और उनके कंकाल मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।’

एसीपी शर्मा ने एएनआई को बताया, ‘प्रथम दृष्टया ये पाया गया है कि बगल में गौशाला है। तो ऐसे में संभव है कि वहां जिन गायों की मृत्यु हो जाती हो। उन्हें यहां दफ़ना दिया जाता हो। हमने पशु डॉक्टरों को बुला लिया है। वे गायों की लाशों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं। ये दौलताबाद गांव की गौशाला है।’

फिलहाल पुलिस इस मामले में इससे ज़्यादा कुछ भी जानकारी देने से परहेज़ कर रही है। उन्होंने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा है कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही नयी जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल मौके पर प्रयाप्त पुलिस बल मौजूद है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

15 hours ago