Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती का दावा ‘पूछ में मारे गए तीन नागरिको के परिवार से मिलने जाने से पहले पुलिस ने नज़रबंद किया’

प्रमोद कुमार

डेस्क: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि है कि पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों से मिलने के लिए सुरनकोट जाने से पहले पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया था। इन नागरिकों को बीते हफ्ते आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा हिरासत में लिया गया था, जहां कथित तौर पर पूछताछ के दौरान उनकी मौत हो गई।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, पीडीपी प्रमुख मुफ़्ती ने कहा कि उन्हें नजरबंद करके सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास ‘कोई आवाज नहीं है और उनके बारे में पूछने वाला कोई नहीं है।’ यह कहते हुए कि सरकार आम लोगों को सरकार के दुश्मनों के तौर पर देख रही है, जिसकी दुनिया में कोई मिसाल नहीं है। मुफ्ती ने आरोप लगाया कि पुंछ में सेना के जवानों का कथित तौर पर नागरिकों को टॉर्चर करते हुए दिखाने वाला वीडियो लोगों में डर पैदा करने के इरादे से लीक किया गया था।

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर सामने आए एक 29 सेकेंड के वीडियो में कथित तौर पर सेना के जवानों को नागरिकों को पीटते, उनके कपड़े उतारते और उनके घावों और निजी अंगों में मिर्च पाउडर डालते हुए दिखाया गया है। मुफ़्ती ने कहा, ‘वे लोगों को पीटते हैं, उन्हें हिरासत में प्रताड़ित करते हैं, वीडियो बनाते हैं और उसे प्रसारित करते हैं। यह कॉमन सेंस की बात है कि कोई नागरिक सेना की हिरासत के अंदर वीडियो नहीं बना सकता और न ही उसे प्रसारित कर सकता है। वे लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम ये सब कर सकते हैं। वे हम सभी में कितना डर पैदा करना चाहते हैं?’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago