International

इसराइल हमास जंग: इसराइल के 13 सैनिको की गज़ा में दौरान-ए-जंग मौत, इसराइल ने कहा जारी रहेगा सैन्य अभियान

आदिल अहमद

डेस्क: इसराइल की सेना ने कहा है कि वह ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान जारी रखेगी। इसराइल की सेना ने ये स्वीकार भी किया है कि ये अभियान मुश्किल और लंबा होगा। इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सप्ताहांत में इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा और दक्षिणी ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान को और व्यापक किया है।

इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से बात की है और आम नागरिकों की सुरक्षा पर ज़ोर दिया है। वहीं, इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक इसराइल अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता है, ये युद्ध जारी रहेगा। राष्ट्रपति बाइडन ने पत्रकारों से कहा है कि उन्होंने इसराइल के प्रधानमंत्री से युद्ध विराम के लिए नहीं कहा है।

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइल के हमलों में अब तक बीस हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं और 53 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं। मारे गए अधिकतर लोगों में महिलाएं और बच्चे हैं। इसराइल ने बताया है कि शुक्रवार के बाद से अब तक लड़ाई में उसके 13 सैनिक मारे गए हैं और अभी तक सैन्य अभियान में मारे गए सैनिकों की संख्या अब 154 हो गई है। इसराइल ने दावा किया है कि हमास को ख़त्म करने के लिए शुरू हुए इस सैन्य अभियान के तहत अब तक हमास के 700 चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है।

हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था जिसमें 1200 इसराइली मारे गए थे। हमास ने क़रीब 240 लोगों को बंधक भी बनाया था। इसके अगले ही दिन से इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था। इसराइली सेना का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा पर उसका लगभग पूर्ण नियंत्रण है और दक्षिणी ग़ज़ा में वो अपने अभियान को और विस्तार दे रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

11 hours ago