आफताब फारुकी
डेस्क: फ़्रांस ने भी इसराइल-ग़ज़ा युद्ध में तुरंत और स्थायी संघर्षविराम की मांग की है। फ़्रांस की विदेश मंत्री, कैथरीन कोलोना, ने कहा है कि फ़्रांस ग़ज़ा के हालात को लेकर ‘चिंतित है’। समाचार एजेंसी एएफ़पी से बात करते हुए कैथरीन कोलेना ने कहा है कि ‘ग़ज़ा में बहुत ज़्यादा तादाद में आम नागरिक मारे जा रहे हैं।’
ब्रितानी विदेशमंत्री डेविड कैमरन ने जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबुक के साथ मिलकर ग़ज़ा में तुरंत और स्थायी संघर्षविराम की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ‘अगर लड़ाई का रुकना स्थायी साबित होता है तो लड़ाई रुकनी चाहिए।’ दोनों विदेश मंत्रियों ने संयुक्त रूप से ब्रितानी अख़बार संडे टाइम्स में लेख लिखा है।
उन्होंने कहा है, ‘हमारा मक़सद सिर्फ़ आज लड़ाई रोकना नहीं होना चाहिए। ये दिनों, सालों और पीढ़ियों के लिए स्थायी शांति हासिल करना होना चाहिए।’ मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में ग़ज़ा में तुरंत मानवीय संघर्ष विराम लागू करने के लिए प्रस्ताव लाया गया था। इस पर मतदान के दौरान जर्मनी और ब्रिटेन अनुपस्थित रहे थे।
वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के लिए सैन्य दबाव बनाये रखना ज़रूरी है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक पूरी तरह से जीत हासिल नहीं हो जाती है तब तक युद्ध जारी रहेगा। नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों को वापस लाने की सेना का दबाव बनाये रखने की रणनीति कारगर साबित हो रही है और अब तक क़रीब सौ बंधकों को रिहा कराया जा चुका है। इसी बीच ग़ज़ा के जबालिया कैंप पर हुई बमबारी में 35 फ़लस्तीनी मारे गए हैं। ये जानकारी फ़लस्तीनी समाचार सेवा वफ़ा ने दी है। इसराइली सेना ने शनिवार को जबालिया कैंप पर हवाई बमबारी की पुष्टि की थी। इसराइली सेना का कहना है कि छत पर हमास के लड़ाकों को देखे जाने के बाद इमारत पर बम गिराये गए।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…